टिहरी गढ़वाल 21 दिसंबर। आमजन के स्वास्थ्य से खिलवाड़ करने वालों के खिलाफ खाद्य एवं औषधि प्रशासन टिहरी की ओर से विभिन्न व्यापारिक प्रतिष्ठानों पर कार्रवाई की गई। इस दौरान मिलावट की आशंका में छह खाद्य सामग्रियों और एक दवा का सैंपल लिया। वरिष्ठ खाद्य सुरक्षा अधिकारी ने बताया कि सैंपल को अधिकृत प्रयोगशाला में भेजा जाएगा सैंपल फेल होने पर संबंधित के खिलाफ नियमानुसार कार्रवाई की जाएगी।
शनिवार को वरिष्ठ खाद्य सुरक्षा अधिकारी शारदा शर्मा के नेतृत्व में टिहरी के बौराणी क्षेत्र में स्थित विभिन्न व्यापारी प्रतिष्ठानों और मेडिकल स्टोर पर विभागीय टीम ने औचक निरीक्षण किया।
विभागीय टीम ने किराना स्टोर, कन्फेक्शनरी और अन्य प्रतिष्ठानों पर निरीक्षण के दौरान मिलावट के आशंका में तीन मिठाई, एक बेबी फूड, एक सेवई और एक खाद्य तेल का नमूना लिया। औषधि निरीक्षक चंद्र प्रकाश नेगी ने मेडिकल स्टोर से एक दवा का सैंपल भी लिया। विभाग की औचक कार्रवाई से व्यापारियों में हड़कंप की स्थिति रही। वरिष्ठ खाद्य सुरक्षा अधिकारी शारदा शर्मा ने बताया कि सिविल जज सीनियर एवं सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण आलोक राम त्रिपाठी के निर्देश पर कार्रवाई की गई। बताया कि खाद्य पदार्थ और दवा के लिए सैंपल को सरकार की अधिकृत प्रयोगशाला में भेजा जाएगा। जांच रिपोर्ट में सैंपल फेल होने पर खाद्य सुरक्षा अधिनियम के तहत कार्रवाई की जाएगी।
वहीं मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा. एलडी सेमवाल ने बताया कि क्षेत्र के मेडिकल स्टोरों में शेड्यूल एच 1 रजिस्टर एवं एक्सपायरी डेट से संबंधित दवाओं की जांच की गई। कुछ कमियां पाए जाने पर मेडिकल स्टोर संचालकों को तत्काल प्रभाव से सुधार करने का निर्देश दिए।