ऋषिकेश 23 दिसंबर। 25 दिसंबर क्रिसमस डे और नए साल का जश्न मनाने के लिए बड़ी संख्या में बाहरी राज्यों से सैलानी पर्यटन नगरी मुनिकीरेती, तपोवन क्षेत्र का रूख करेंगे। भीड़ के चलते अव्यवस्था ना फैले, इसके लिए वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक टिहरी गढ़वाल आयुष अग्रवाल ने स्थानीय होटल और राफ्टिंग व्यवसायियों की बैठक ली। इस दौरान वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने हिदायत दी कि जश्न के नाम पर हुड़दंग बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।
सोमवार को मुनिकीरेती स्थित गढ़वाल मंडल विकास निगम के गंगा रिसॉर्ट में आयोजित जन संवाद कार्यक्रम में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक टिहरी गढ़वाल आयुष अग्रवाल ने स्थानीय होटल और राफ्टिंग एसोसिएशन से जुड़े लोगों से आगामी क्रिसमस और न्यू ईयर का जश्न मनाने के लिए क्षेत्र में उमड़ने वाली सैलानियों की भीड़ से यातायात, कानून व्यवस्था आदि को सुचारू बनाने के लिए सुझाव मांगे। होटल व्यवसायी बचन पोखरियाल ने क्षेत्र में नशावृत्ति, लड़खड़ाती ट्रैफिक व्यवस्था को प्रमुख समस्या बताया। अन्य व्यवसायियों ने भी तमाम व्यवस्थाएं सुधारने के लिए अपने-अपने सुझाव दिए।
एसएसपी आयुष अग्रवाल ने कहा कि क्रिसमस और न्यू ईयर पर पुलिस की ओर से सुरक्षा व्यवस्था चाक चौबंद रहेगी। उन्होंने यातायात व्यवस्था को सुचारू बनाने के लिए स्थानीय व्यवसायियों से सहयोग की अपील की। यदि कोई नशा करता है तो उसकी सूचना पुलिस को दे सकते हैं, शिकायत मिलने पर वैधानिक कार्रवाई की जाएगी। एसएसपी ने कहा कि राफ्ट ढोने वाले वाहन भी यातायात व्यवस्था को बिगाड़ते हैं, लिहाजा पुलिस के साथ मिलकर व्यवस्था बनाएं और डायवर्जन व्यवस्था का पालन करें। समस्या से निपटने के लिए सामूहिक सहयोग जरूरी है। सब लोग मिलकर ही व्यवस्था बना सकते हैं। विभागीय संबंधी समस्याओं के बाबत जिलाधिकारी को अवगत कराकर समाधान किया जाएगा। उन्होंने सख्त हिदायत दी कि न्यू ईयर पार्टी वाले दिन रात 10 बजे के बाद ऊंची आवाज में म्यूजिक नहीं बजेगा। हुड़दंग रोकने के लिए चप्पे-चप्पे पर पुलिस तैनात रहेगी।
मौके पर पर्यटन व्यवसायियों के अलावा थाना प्रभारी निरीक्षक रितेश शाह, वरिष्ठ उपनिरीक्षक योगेश पांडेय आदि मौजूद रहे।