रानीपोखरी (देहरादून) 24 दिसंबर। रानीपोखरी थाना क्षेत्र में एक ज्वेलर्स शॉप में सेंध लगाकर चोरी की घटना को अंजाम देने वाले गिरोह के सरगना को पुलिस ने धर दबोचा है। पुलिस के मुताबिक हत्थे चढ़ा आरोपी ने अपने अन्य साथियों के साथ मिलकर रानीपोखरी क्षेत्र में सुनार की दुकान मे चोरी की थी। मामले में 4 आरोपियों को पुलिस ने पहले ही गिरफ्तार कर चुकी है।
रानीपोखरी थाना पुलिस के मुताबिक सोनू रस्तोगी पुत्र राकेश रस्तोगी निवासी दोनाली रानीपोखरी की ज्वैलर्स की दुकान का ताला तोड़कर चोरों ने सोने चांदी की ज्वैलरी व नगदी पर हाथ साफ कर दिया था। ज्वेलर्स की लिखित शिकायत के आधार पर विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज कर पुलिस छानबीन में जुट गई।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक देहरादून अजय सिंह द्वारा दिये गये निर्देशो के क्रम में 5 सितंबर 2024 को पुलिस ने बड़कोट तिराहा रानीपोखरी के पास से रात्रि में चैकिंग के दौरान 2 आरोपियों को गिरफ्तार किया था, जबकि 2 पुलिस को चकमा देकर मौके से फरार हो गए। पुलिस ने फरार चल रहे आरोपियों पर इनाम की घोषणा की थी।
घटना की गंभीरता के दृष्टिगत फरार चल रहे इनामी आरोपी की शीघ्र गिरफ्तारी के लिए एसएसपी देहरादून द्वारा थाना रानीपोखरी व एसओजी देहरादून की संयुक्त टीम गठित कर आवश्यक निर्देश दिये गये। गठित टीमों द्वारा घटनास्थल व आस-पास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेजो व मुखबिर तंत्र के माध्यम से घटना में शामिल अभियुक्तों के संबंध में जानकारियां एकत्रित की गई। रानीपोखरी थाना अध्यक्ष वीकेंद्र कुमार ने बताया कि 23 दिसंबर की रात उक्त अभियोग से सम्बन्धित फरार चल रहे 10,000/- रुपये के ईनामी आरोपी बिहारी उर्फ गिदडा उर्फ गंगा सिंह पुत्र नन्दलाल उर्फ घासी निवासी रमपुरा थाना पसगामा जिला लखीमपुर खीरी उत्तर प्रदेश को सन्तोष नगर जिला गौतमबुद्ध नगर उप्र से गिरफ्तार किया।
यह है आपराधिक इतिहास –
1-मु0अ0सं0 476/16 थाना खुटार जिला शाहजहांपुर उ0प्र0
2-मु0अ0सं0 20/19 धारा 457/380/411 भादवि थाना रोजा जिला शाहजहांपुर उ0प्र0
3-मु0अ0सं0 47/19 थाना निगोही जिला शाहजहांपुर उ0प्र0
4-मु0अ0सं0 186/19 धारा 380/411/457 भादवि थाना रोजा जिला शाहजहांपुर उ0प्र0
5-मु0अ0सं0 217/19 धारा 382/411/458 भादवि थाना रोजा जिला
6- मु0अ0सं0 218/19 धारा 380/411/457 भादवि थाना रोजा जिला शाहजहांपुर उ0प्र0
7-मु0अ0सं0 256/19 धारा 380/411/457 भादवि थाना रोजा जिला शाहजहांपुर उ0प्र0
8-मु0अ0सं0 396/19 धारा 25/3 आर्म्स एक्ट थाना रोजा जिला शाहजहांपुर उ0प्र0
9-मु0अ0सं0 329/20 थाना लाईन बाजार जौनपुर उत्तर प्रदेश
10-मु0अ0सं0 02/23 थाना बक्सा जौनपुर उत्तर प्रदेश
11-मु0अ0सं0 26/23 थाना शंकर गढ यमुना नगर कमीशनरनेट प्रयागराज
12-मु0अ0सं0 217/23 थाना भलुअनी जिला देवरिया ।
13-मु0अ0सं0 20/19 धारा 457/380/411 भादवि थाना रोजा जिला शाहजहांपुर उ0प्र0
14-मु0अ0सं0 39/24 धारा 305 ए/341(4)/3(5)/317(2) बी0एन0एस0 थाना रानीपोखरी जनपद देहरादून।