ऋषिकेश 26 दिसंबर। संभावित हादसों की रोकथाम के लिए मुनि की रेती थाना पुलिस ने ड्रंकन ड्राइव/रैश ड्राइविंग मामले में देर रात सघन चेकिंग अभियान चलाया। पाचन कार्रवाई से शराब पीकर वाहन चलाने वालों में हड़कंप की स्थिति रही। पुलिस ने अभियान में 18 वाहन सीज और 14 लोगों को गिरफ्तार किया है।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक टिहरी गढ़वाल इस अग्रवाल के निर्देश पर मुनिकीरेती थाना पुलिस ने जनपद में शराब पीकर तथा तेज गति से वाहन चलाने वाले चालकों के खिलाफ कार्रवाई की। गठित चेकिंग टीमों ने भद्रकाली तिराहा, तपोवन बाईपास मार्ग, मधुबन तिराहा, शिवानंद गेट आदि प्वाइंटों पर सघन चेकिंग अभियान चलाया।
थाना प्रभारी निरीक्षक रितेश साह ने बताया किअभियान के तहत ड्रंकन ड्राइव तथा तेज गति से वाहन चलाने वाले चालकों के विरुद्ध मोटर व्हीकल एक्ट के अंतर्गत 14 व्यक्तियों को मौके से गिरफ्तार किया। 18 चार पहिया और दुपहिया वाहनों को सीज किया गया। साथ ही 15 वाहनों से 8 हजार रुपए संयोजन शुल्क वसूला।
चेकिंग अभियान में वरिष्ठ उप निरीक्षक योगेश चंद्र पाण्डेय, उप निरीक्षक सचिन पुंडीर, जितेंद्र कुमार, नन्द किशोर, प्रदीप रावत, किशन देवरानी, मनोज ममगाईं, आशीष शर्मा, Adsi दीपक रावत आदि शामिल रहे।