ऋषिकेश 26 दिसंबर। लक्ष्मणझूला थाना क्षेत्रांतर्गत फूलचट्टी गोल्फ रैपिड के पास घूमने आए तीन युवक गंगा का अचानक जलस्तर बढ़ने से पानी के बीच में फंस गए। जान आफत में देख वे तीनों घबराकर मदद के लिए शोर मचाने लगे। आसपास के लोगों की सूचना पाकर एसडीआरएफ टीम घटनास्थल पर पहुंची और तत्काल राहत बचाव कार्य शुरू कर नदी में फंसे युवकों सुरक्षित बाहर निकाला। जान सलामती पर युवकों ने रेस्क्यू टीम का आभार जताया।
एसडीआरएफ निरीक्षक कविंद्र सिंह सजवाण ने बताया कि घटना गुरुवार दोपहर की है। जब यहां फूल चट्टी गोल्फ रैपिड के पास घूमने आए मनीष सेमवाल (25) पुत्र दिनेश सेमवाल, गौरव सेमवाल (21) पुत्र संदीप सेमवाल, शेखर कोटियाल (20) पुत्र भास्कर कोटियाल सभी निवासी अमित ग्राम, गुमानीवाला, ऋषिकेश गंगा का जलस्तर अचानक बढ़ने से पानी में फंस गए। एसडीआरएफ के जवानों ने सभी को सुरक्षित बचा लिया है।
रेस्क्यू टीम में हेड कांस्टेबल अर्जुन सिंह, जीतेन्द्र सिंह, प्रदीप रावत, अनूप रावत, रमेश भट्ट, पंकज सिंह, सुमित नेगी, अमित कुमार, राहुल कुमार शामिल रहे।