देहरादून। देहरादून पुलिस से हुई मुठभेड़ में एक बदमाश के घायल होने की खबर है। पुलिस के मुताबिक घायल बदमाश थाना क्लेमेंट टाउन में गोकशी के मामले का मुख्य आरोपी है, जिसपर उत्तराखंड व उत्तर प्रदेश में गैंगस्टर सहित गोतस्करी व गौकशी के साथ कई संगीन अभियोग दर्ज है। मौके पर पहुंचे वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक देहरादून अजय सिंह ने घटनास्थल का निरीक्षण कर अधिनस्थों को आवश्यक निर्देश दिए।
पुलिस ने बदमाश की पहचान शहनवाज उर्फ सोनी पुत्र मुनव्वर निवासी मोहल्ला कुरेशियांन गंगोह थाना गंगोह जनपद सहारनपुर उत्तर प्रदेश के रूप में कराई है।
बताया कि बदमाश पर देहरादून में थाना रायपुर, थाना पटेलनगर, थाना क्लेमेंटटाउन में पशु क्रूरता, गौकशी के अभियोग दर्ज है। मुठभेड़ रायवाला-लालतप्पड़ के बीच हुई है। मुठभेड़ के दौरान बदमाश से हीरो होंडा स्प्लेंडर मोटरसाइकिल व 315 बोर का देसी तमंचा व 1 जिंदा 2 खोखा कारतूस बरामद हुए।