ऋषिकेश 30 दिसंबर। रोडवेज डिपो में जूनियर स्टेशन इंचार्ज के आवास पर सेंध लगाकर शातिर चोर ज्वेलरी और नगदी ले उड़े। घटना को उस वक्त अंजाम दिया, जब पूरा परिवार रात को गहरी नींद में सोया हुआ था। सुबह सवेरे कमरे का नजारा देख परिवार के होश उड़ गए।
ऋषिकेश रोडवेज डिपो में जूनियर स्टेशन इंचार्ज हरेंद्र कुमार का हरि धाम कॉलोनी श्यामपुर क्षेत्र में दो मंजिला आवास है। बताया कि सोमवार सुबह ऊपरी मंदिर के कमरे में गए तो बेड पर सारा सामान अस्त व्यस्त मिला। यही नहीं अलमारी और उसके लाकर का ताला टूटा मिला। चोरी की आशंका में अलमारी के लॉकर को चेक किया तो उसमें रखी सोने की तीन अंगूठियां, चांदी की पाजेब, नाक का फूल और करीब 40 हजार नगदी गायब मिली।
हरेंद्र कुमार ने बताया कि रात पूरा परिवार नीचे घर पर सो रहा था। गहरी नींद में होने के कारण किसी तरह की आवाज सुनाई नहीं दी, जिसका फायदा उठाकर चोरों ने चोरी की वारदात को अंजाम दिया। सोमवार सुबह चोरी का पता चलने पर श्यामपुर चौकी पुलिस को सूचित किया। रोडवेज कर्मी का आरोप है कि सुबह 9 बजे सूचना देने के बाद भी 11 बजे के बाद तक मौके पर कोई नहीं पहुंचा।
इस बाबत वरिष्ठ उप निरीक्षक विनोद कुमार संपर्क करने पर उन्होंने बताया शीघ्र मामले में उचित कार्रवाई की जाएगी। श्यामपुर चौकी इंचार्ज को निर्देशित किया है।