ऋषिकेश 31दिसंबर। तीर्थनगरी ऋषिकेश के सरकारी अस्पताल में अब अस्थमा और गैस्ट्रिक रोगियों को बेहतर उपचार मिल सकेगा। अंगवाल वेलफेयर सोसाइटी ने संबंधित रोगों में कारगर सक्सन मशीन उपलब्ध करवाई है।
मंगलवार को अंगवाल वेलफेयर सोसाइटी की ओर से एसपीएस राजकीय चिकित्सालय में हनुमंत पीठाधीश्वर डॉ. रामेश्वर महाराज की अध्यक्षता विशिष्ट अतिथि तुलसी मानस मंदिर के महंत रवि प्रपन्नाचार्य महाराज को अंगवाल वेलफेयर सोसाइटी की अध्यक्ष सरोज डिमरी ने उत्तरीय पहनाकर सम्मानित किया।
इस दौरान आयोजित अंगवाल सोसाइटी संयोजिका सरोज डिमरी, राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ के प्रदेश कार्यवाह दिनेश सेमवाल, मुख्य चिकित्सा अधिकारी पीके चंदोला, भाजपा चिकित्सा प्रकोष्ठ के विनोद कोठारी, पूर्व पार्षद रीना शर्मा ने सक्शन मशीन सरकारी अस्पताल को भेंट की।
हनुमंत पीठाधीश्वर रामेश्वर दास ने कहा कि भारतीय चिकित्सालय आधुनिक काल चली आ रही है, जिसमें चरक चिकित्सा के दौरान सुषैन वैध की भी रामायण काल में महत्वपूर्ण भूमिका रही है। उन्होंने कहा कि इस मशीन का गरीबों को भी लाभ मिलेगा,
महंत रवि प्रपन्नाचार्य ने कहा कि सरोज डिमरी सदैव निस्वार्थ भाव के साथ आर्थिक रूप से कमजोर, कुष्ठ रोगियों के लिए हॉस्पिटलों में आवश्यक चीजों की मदद निस्वार्थ भाव से कर रही है, इससे सबको प्रेरणा लेनी चाहिए
मौके पर दिनेश सती, संदीप शास्त्री, अभिषेक शर्मा, देवदत्त शर्मा, विशेश्वर गौनियाल, दिनेश मुद्गल, भगवती प्रसाद सेमवाल, लक्ष्मी नारायण, रेखा मिश्रा, रजनी कोठारी, मनोरमा उनियाल, दिनेश कोठारी, जगदीश बलूनी, गौरव डिमरी, प्रतिभा डिमरी आदि मौजूद रहे।
क्या है सक्सन मशीन जानिए
सक्शन मशीन, जिन्हें सक्शन यूनिट या एस्पिरेटर के नाम से भी जाना जाता है। यह एक आवश्यक चिकित्सा उपकरण है जिसका उपयोग रोगी के वायुमार्ग या शरीर की गुहा से अतिरिक्त श्वास रोगी के तरल पदार्थ, स्राव या अन्य सामग्री को निकालने के लिए किया जाता है।