ऋषिकेश। आईएसकेओआई इंडिया की कराटे की बैल्ट परीक्षा उर्तीण करने वाले छात्र-छात्राओं को मधुबन आश्रम में सम्मानित किया गया। मुख्य अतिथि परमानंद दास महाराज ने कहा कि कराटे कला में अनुशासन आवश्यक है और बजरंगबली हनुमान से बड़ा कोई भी योद्धा संसार में नहीं है। लिहाजा सभी बच्चों को उनका अनुसरण करना चाहिए।
बेल्ट परीक्षा प्रमाण पत्र वितरण कार्यक्रम के दौरान आईएसकेओआई इंडिया के तकनीकी निदेशक शिहान विश्वनाथ राजपूत ने बताया कि जूनियर यल्लो बैल्ट पाने वालों में तृषा जैन, ईशिका, पावनी, वर्षित, नमीश, अच्युत, शिवांश, अवनी, वेदिका, वेदांश तथा सीनियर यल्लो बैल्ट में शंकर, ज्योति चौहान, सृष्टि शर्मा, सार्थक शर्मा, श्रेयांश तथा जूनियर ग्रीन बैल्ट में अथर्व, अदिति, नैनशी, करन, कृतिका, हिमांशी, अराध्या तथा सीनियर ग्रीन बैल्ट में आस्था एवं वंश कुमार रहे।
इस दौरान 22 दिसम्बर को नोएडा में आयोजित राष्ट्रीय कराटे प्रतियोगिता में पदक जीतने वाले खिलाड़ियों में विभूति राणा, सिमरन पंवार ने स्वर्ण पदक, विनायक और मिलिंद, उन्नति ने रजत पदक तथा केनरिच, अंशिका, सिद्धार्थ ने कांस्य पदक जीते। गढ़वाल कप राज्य प्रतियोगिता में अर्जुन ने स्वर्ण पदक, अक्षत पडियार और मन्नत ने रजत पदक तथा समर्थ और आध्या परासर ने कांस्य पदक जीते। बेस्ट फाईटर 2024 का खिताब विभूति राणा को दिया गया। इस अवसर पर संस्था के सरंक्षक मदन मोहन शर्मा, चंद्रवीर पोखरियाल, हर्ष शर्मा आदि मौजूद रहे।