ऋषिकेश 4 जनवरी। ऋषिकेश नगर निगम से भाजपा के मेयर प्रत्याशी शंभू पासवान ने रोड शो के दौरान कहा कि इस चुनाव में मुझे इतिहास बदलना है। मुझे पता है कि लोग कई बुनियादी सुविधाओं से वंचित है। चुनाव जीतने के बाद उन्हें पूरा करना प्राथमिकता रहेगा।
शनिवार को अमित ग्राम वार्ड नंबर 36 में नगर निगम चुनाव के मद्देनजर वार्ड से पार्षद प्रत्याशी बीरेंद्र रमोला के नेतृत्व में भाजपा मेयर प्रत्याशी शंभू पासवान के समर्थन में रोड शो किया गया। रोड शो में महिलाओं की संख्या अधिक रही जो हर-हर मोदी घर-घर मोदी के नारे लगाते हुए आगे चल रही थीं। रोड शो वार्ड के विभिन्न इलाकों से होकर गुजरा। इस दौरान एक जनसभा की आयोजित की गई जिसमें मेयर प्रत्याशी पासवान का स्वागत किया गया। मेयर प्रत्याशी ने वार्ड की जनता को अधूरे विकास कार्य पूरा करने का भरोसा दिलाया। पार्षद प्रत्याशी रमोला ने दावा करते हुए कहा कि भाजपा को पिछले चुनाव के मुकाबले इस चुनाव में ज्यादा मत मिलेंगे। उन्होंने जय भाजपा तय भाजपा का नारा भी लगाया।
मौके पर प्रमुख रूप से कैप्टन चतर सिंह बिस्ट, सेवानिवृत्त सूबेदार अतर सिंह, सूबेदार विनोद सेमवाल, सुरेंद्र मोगा, महिला सक्ति अन्नू रावत, रूपा रमोला, मंजू रावत आदि शामिल रहे।