ऋषिकेश 4 जनवरी। परिवहन विभाग ने यातायात नियमों का उल्लंघन करने वाले वाहनों के खिलाफ अभियान चलाकर पांच वाहन सीज और 84 का चालान किया। विभागीय कार्रवाई से हड़कंप की स्थिति रही।
संभागीय परिवहन अधिकारी (प्रवर्तन एवं सड़क सुरक्षा) देहरादून के निर्देश पर परिवहन विभाग ऋषिकेश की ओर से शुक्रवार दे रात से शनिवार सुबह तक सघन चेकिंग अभियान चलाया गया। इस दौरान हरिपुरकलां क्षेत्र में कृषि कार्य के लिए पंजीकृत ट्रैक्टरों द्वारा ईंट ढुलान का कार्य किए जाने की शिकायत पर इंटरसेप्टर दल द्वारा औचक चेकिंग में ऐसे दो ट्रैक्टर पाए गए। दोनों ट्रैक्टरों का चालान कर उन्हें कार्यालय में सीज किया गया।
सहायक संभागीय प्रवर्तन अधिकारी मोहित कोठारी ने बताया कि ट्रैफिक नियमों का उल्लंघन करने वाले वाहनों के खिलाफ चलाए गए अभियान के तहत ओवरलोडिंग में 7 भार वाहन, बिना लाइसेंस वाहन संचालन में 19, बिना फिटनेस वाहन संचालन में 4, बिना इंश्योरेंस वाहन संचालन में 7, बिना परमिट वाहन संचालन में 4 और बिना टैक्स के अभियोग में 14 वाहनों के चालान किए गए।
वायु प्रदूषण करने वाले 4 वाहन और बिना हेलमेट के वाहन संचालन में 51 वाहनों का चालान किया गया। बताया कि चालानों के माध्यम से वाहन स्वामी, चालक पर चार लाख दस हजार रूपये का अर्थदंड आरोपित किया गया। चेकिंग मुख्य रूप से ऋषिकेश, नेपाली फार्म, रायवाला, भनियावाला, रानीपोखरी क्षेत्र में की गई।
प्रवर्तन टीम में रिषु तिवाड़ी प्रशिक्षु सहायक संभागीय परिवहन अधिकारी, अनिल कुमार परिवहन कर अधिकारी, बारु मल परिवहन उप निरीक्षक, मेहताब परिवहन उप निरीक्षक, जेठू सिंह परिवहन उप निरीक्षक, विजेंद्र अवस्थी परिवहन सहायक निरीक्षक, आदर्श परिवहन आरक्षी, सुरेंद्र राणा परिवहन आरक्षी, अमन परिवहन आरक्षी, मंजीत परिवहन आरक्षी एवं पीआरडी मंजीत शामिल थे।