देहरादून 6 जनवरी। अलग-अलग थाना क्षेत्रों में पुलिस ने तीन संदिग्ध युवकों को पकड़ा, तलाशी लेने पर उनके पास से स्मैक बरामद हुई, जिसकी अनुमानित कीमत लाखों में आंकी गई है। पुलिस के मुताबिक हत्थे चढ़ा एक नशा तस्कर के पूर्व में भी कई बार जेल जा चुका है।
निकाय चुनाव के दृष्टिगत वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अजय सिंह के निर्देश पर मादक पदार्थ की तस्करी को रोक लगाने के लिए चलाए जा रहे अभियान के तहत थाना सेलाकुई पुलिस ने चैकिंग के दौरान शाहरुख पुत्र मोहम्मद नानू निवासी छोटा रामपुर, थाना सहसपुर को पकड़ा, तलाशी में उसके पास से कुल 506 ग्राम चरस बरामद हुई, जिसकी अनुमान की कीमत 1,20, 000 रुपए आंकी गई है। पुलिस को पूछताछ में आरोपी ने बताया कि सहारनपुर से चरस को कम दामों पर लाकर देहरादून में औद्योगिक क्षेत्र तथा शैक्षिक संस्थानों के पास में आकर मजदूर तथा पढ़ने वाले विद्यार्थियों को ऊंचे दामों पर बेचता था। उसके खिलाफ एनडीपीएस एक्ट की धारा 8/20 के अंतर्गत अभियोग पंजीकृत किया गया।
दूसरा मामला थाना रानीपोखरी क्षेत्र का है। यहां पुलिस में चेकिंग के दौरान एक शातिर नशा तस्कर को गुजराडा मोड, रानी पोखरी के पास से 17.43 ग्राम स्मैक के साथ गिरफ्तार किया है। उसकी पहचान कमलेश ठाकुर उर्फ गजनी पुत्र स्व. चक्र बहादुर निवासी चंद्रभागा, ऋषिकेश के रूप में कराई। थाना अध्यक्ष वीकेंद्र कुमार ने बताया कि आरोपी कमलेश का पूर्व में भी थाना रायवाला, ऋषिकेश व थाना मुनिकीरेती से भी विभिन्न आपराधिक गतिविधियों में जेल जाना प्रकाश में आया है। उसके अन्य आपराधिक इतिहास के सम्बन्ध में जानकारी की जा रही है।
तीसरा मामला कोतवाली पटेलनगर का है। चैकिंग के दौरान पटेलनगर पुलिस ने राधा स्वामी सत्संग भवन हरिद्वार बाईपास रोड के पास से एक व्यक्ति को 4.55 ग्राम स्मैक के साथ पकड़ा। पुलिस ने उसकी पहचान तहजीब पुत्र सफीक निवासी पीरवाली गली नंबर 8 थाना मंडी जिला सहारनपुर, उत्तर प्रदेश के रूप में कराई। संबंधित धारा में मुकदमा दर्ज कर आरोपी को कोर्ट में पेश किया जाएगा।
पुलिस ने बताया कि नशा तस्करों के कब्जे से लाखों रुपए मूल्य के मादक पदार्थ 21.98 ग्राम स्मैक तथा 506 ग्राम चरस बरामद हुई है।