ऋषिकेश, 6 जनवरी। निकाय चुनाव में किस्मत आजमाने वाले उम्मीदवारों ने प्रचार प्रसार तेज कर दिया है। इसी क्रम में नगर निगम ऋषिकेश से कांग्रेस के मेयर प्रत्याशी दीपक जाटव ने चुनावी कार्यालय खोला है। इस दौरान कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष करन सिंह माहरा ने कहा कि कांग्रेस हमेशा जनता की भलाई के लिए काम करती रही है और हम आगामी निकाय चुनावों में एक सशक्त और समृद्ध ऋषिकेश बनाने के लिए प्रतिबद्ध हैं।
सोमवार को कांग्रेस मेयर प्रत्याशी दीपक जाटव और वार्ड पार्षद प्रत्याशियों के मुख्य चुनाव कार्यालय का उद्घाटन हरिद्वार मार्ग स्थित पंजाब सिंध क्षेत्र स्कूल के सामने हुआ। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष करन सिंह माहरा, विशिष्ट अतिथि भरत मंदिर के प्रबंधक हर्षवर्धन शर्मा रहे। कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए पूर्व मंत्री शूरवीर सिंह सजवाण ने कहा कि ऋषिकेश विकास के मामले में बहुत पीछे चला गया है, जो कार्य उनके मंत्री रहते हुए इस शहर के लिए किए गए थे, उम्मीद करता हूं कि जब दीपक मेयर बनकर आएंगे तो पुनः उसी तरह विकास कार्यों को आगे बढ़ाएगा और ऋषिकेश शहर को नंबर वन शहर बनाएगा। चुनाव कार्यालय के उद्घाटन के अवसर पर बड़ी संख्या में कांग्रेस कार्यकर्ताओं और स्थानीय नागरिकों ने अपनी उपस्थिति दर्ज कराई और मेयर प्रत्याशी दीपक प्रताप जाटव तथा वार्ड पार्षद प्रत्याशियों को समर्थन का भरोसा दिया।कांग्रेस मेयर प्रत्याशी दीपक जाटव ने कहा कि “मैं आज आपके बीच खड़ा होकर यह वादा करता हूं कि अगर मुझे नगर निगम का मेयर चुना जाता हूं, ऋषिकेश को हर क्षेत्र में विकास की नई ऊंचाइयों तक पहुंचाएंगे। प्राथमिकता स्वच्छता, जल आपूर्ति, सड़कों का सुधार और नगर निगम के कार्यों में पारदर्शिता लाना होगी। मौके पर कांग्रेस जिला अध्यक्ष मोहित उनियाल, नगर अध्यक्ष राकेश मियां, वरिष्ठ नेता महंत विजय सारस्वत, विनय सारस्वत, जयेंद्र रमोला, विजयपाल सिंह रावत आदि मौजूद रहे।