ऋषिकेश 8 जनवरी। तीर्थनगरी ऋषिकेश में निकाय चुनाव का प्रचार जोर पकड़ने लगा है। मेयर और पार्षद पद के प्रत्याशी अपनी जीत सुनिश्चित करने के लिए एड़ी चोटी का जोर लगा रहे हैं। बुधवार को क्षेत्रीय विधायक व मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल ने भाजपा मेयर पद के अधिकृत प्रत्याशी शंभू पासवान के साथ वार्ड 16 में भाजपा प्रत्याशी प्रदीप कोहली के चुनाव कार्यालय का शुभारंभ किया। इस दौरान टीवी स्टार मनमोहन तिवारी समेत दो ने भाजपा की सदस्यता ग्रहण की।
बुधवार को हीरालाल मार्ग स्थित कार्यालय का उद्घाटन करते हुए कैबिनेट मंत्री अग्रवाल ने कहा कि भाजपा के उम्मीदवारों में अनुशासन, कर्तव्य और नेतृत्व की क्षमता होती है। ने भाजपा प्रत्याशियों के पक्ष में अधिक से अधिक मतदान करने की अपील की।
इस अवसर पर मेयर प्रत्याशी शंभू पासवान ने सभी वार्डों पर कमल का फूल खिलाने का आहवान किया और ऋषिकेश में ट्रिपल इंजन की सरकार बनाने की अपील की।
मौके पर जिला अध्यक्ष रविंद्र राणा, मंडल अध्यक्ष सुमित पंवार, चुनाव संयोजक संजय शास्त्री, बिशन खन्ना, स्वामी हरिग्रवाचार्य, अनिता बहल आदि मौजूद रहे।
उल्लेखनीय है कि भाजपा मेयर की जीत के लिए क्षेत्रीय विधायक और कैबिनेट की प्रतिष्ठा दांव पर लगी है।