डोईवाला (भारत गुप्ता)। नगर पालिका डोईवाला के अंतर्गत अठूरवाला प्रथम वार्ड 8 में सभासद पद के लिए भाजपा-कांग्रेस सहित चार प्रत्याशी चुनावी मैदान में है, वार्ड में लगभग 7 हजार मतदाता अपने मतों का प्रयोग करेंगे। पिछली बार वार्ड संख्या 8 से भाजपा ने संदीप नेगी को टिकट दिया था और उन्होंने जीत हासिल की थी। लेकिन, इस बार संदीप नेगी का टिकट काटकर भाजपा ने हृदय राम डोभाल को टिकट दिया है।
पूर्व सभासद संदीप नेगी इस बार भाजपा से टिकट नहीं मिलने पर निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में चुनाव में मैदान में उतरे हैं और घर-घर जाकर वोट मांग रहे हैं। बकौल नेगी लगभग 20 साल से भाजपा कार्यकर्ता हूं और निष्ठावान कार्यकर्ता के रूप में संगठन की सेवा की है।पिछली बार मुझे भाजपा के टिकट पर जीत मिली थी, इस बार मुझे टिकट नहीं दिया। दावा किया कि वार्ड की जनता का आशीर्वाद, सहयोग और समर्थन मेरे पक्ष में है और मुझे पूर्ण विश्वास है कि वार्ड के मतदाता मुझे जीताने में कोई कसर नहीं छोड़ेंगे। पिछले वार्ड कार्यकाल में लगभग मैंने सभी कार्य को पूरा किया,जो वार्ड के काम पिछले कार्यकाल में रह गए हैं उसे जीतने के बाद पूरी तरह से अमल में लाकर पूर्ण कर दिए जाएंगे। जनसंपर्क में मुकेश पंवार, नरेश नेगी, सतीश असवाल, संदीप नेगी, सुरेश बिष्ट, विक्रम कंडारी, कुंवर सिंह बिष्ट, सतीश बेलवाल, धीरज राणा, सोनू आदि मौजूद रहे।
2018 में भाजपा के टिकट पर लड़े थे अब निर्दलीय कर रहे संघर्ष! सभासद प्रत्याशी घर-घर जाकर मांग रहे वोट
![](https://www.nationalkhabar11.com/wp-content/uploads/2025/01/IMG-20250109-WA0012.jpg)