Big Breaking: जब रोजगार बचाने को एक युवक चढ़ गया मोबाइल टावर के ऊपर….. देखिए लाइव वीडियो

श्यामपुर (ऋषिकेश) 10 जनवरी। न्याय पंचायत श्यामपुर क्षेत्र में सुबह सवेरे अप्रत्याशित घटना घटना से हड़कंप मच गया। रोजगार पर संकट आने के चलते स्थानीय एक युवक फिटनेस क्लब की छत के ऊपर स्थापित मोबाइल टावर के ऊपर चढ़ गया। मौके पर मौजूद लोगों ने उससे नीचे उतरने की काफी मिन्नते की, लेकिन उसे पर कोई असर नहीं पड़ा। तब पुलिस को आकर मोर्चा संभालना पड़ा। समाचार लिखे जाने तक उक्त युवक मोबाइल टावर पर ही चढ़ा हुआ था। बताया जा रहा है कि पेट्रोल से भरी बोतल हाथ में लेकर खुद को आग लगाने की धमकी दे रहा है।

जानकारी के मुताबिक दिल्ली फॉर्म गली नंबर 5 श्यामपुर निवासी अनूप थपलियाल की श्यामपुर हाईवे के किनारे एक पेट्रोल पंप के पास पंचर लगाने की दुकान है। बताया जा रहा है कि वह यहां करीब 20 वर्ष से पंचर लगाने का काम करता है।
उसके रोजगार पर संकट उसे वक्त खड़ा हुआ जब पेट्रोल पंप की भूमि का सौदा हो जाने के कारण उसकी पंचर की दुकान (खोखा) को हटाया जाने की कार्रवाई होने लगी। रोजगार पर संकट आने से चिंतित अनूप शुक्रवार सुबह करीब 8 बजे एमडीएस स्कूल वाली लाइन में बालाजी फिटनेस सेंटर की छत पर बने मोबाइल टावर के ऊपर पेट्रोल से भरी बोतल लेकर चढ़ गया और पंचर की दुकान (खोखा) हटाए जाने पर जान देने की धमकी देने लगा। उसकी मांग है कि मुझे कहीं जगह दी जाए। बताया जा रहा है कि उक्त पेट्रोल पंप क्षेत्र के प्रमुख व्यवसायी गंगाराम आडवाणी ने खरीद लिया है।
समाचार लिखे आने तक अप्रत्याशित ड्रामा जारी था जो उसे को टॉवर से उतरने के लिए कहने कोई जाता है तो वह अपने ऊपर पेट्रोल छिड़कने के लिए बोतल का ढक्कन खोल लेता है। स्थानीय लोगों को कहना है कि 4 घंटे से अधिक बीतने के बाद भी प्रशासन से कोई भी पंचर लगाने वाले से वार्ता करने नहीं आया। पुलिस जरूर पहुंच गई।

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!
नमस्कार,नेशनल खबर11 में आपका हार्दिक अभिनंदन हैं, यहां आपकों 24×7 के तर्ज पर पल-पल की अपडेट खबरों की जानकारी से रूबरू कराया जाएगा,खबर और विज्ञापन के लिए संपर्क करें- +91 9927600243,हमारे यूट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें साथ ही फेसबुक पेज को लाइक अवश्य करें।धन्यवाद