ऋषिकेश 11 जनवरी। निकाय चुनाव के मतदान की तिथि नजदीक आने से चुनावी प्रचार जोर पकड़ने लगा है। नगर निगम ऋषिकेश के वार्ड 16 से निर्दलीय पार्षद प्रत्याशी धर्मेश मनचंदा ने शनिवार को चुनावी कार्यालय खोल अपनी ताकत का प्रदर्शन किया।
शनिवार को हीरालाल मार्ग रोड स्थित वार्ड 16 से पार्षद पद के निर्दलीय प्रत्याशी धर्मेश के चुनावी कार्यालय का उद्घाटन पूर्व पालिका अध्यक्ष दीप शर्मा, समाजसेवी सूरज गुल्हाटी, ललित मिश्रा, वरिष्ठ नागरिक हरीश धींगड़ा व सीमा चाचरा ने किया। इस दौरान निर्दलीय प्रत्याशी मनचंदा ने मौके पर मौजूद लोगों से कहा कि यदि उन्हें जनता का आशीर्वाद मिला तो वह वार्ड की समस्याओं को दूर करेंगे।
कार्यक्रम का संचालन संचालन रवि जैन व परमजीत सिंह ने किया। मौके पर हरीश आनंद, विवेक तिवारी, अजय कथुरिया, अशोक रस्तोगी, कमल अरोड़ा, आलोक चावला, योगेश कालड़ा, गौतम नागपाल, गौरव चावला, संजय लूथरा आदि मौजूद रहे।
बता दे कि वार्ड 16 से भाजपा के पार्षद प्रत्याशी प्रदीप कोहली हैं।