अध्यक्ष पद के लिए कांग्रेस और बीजेपी में सीधी टक्कर! दोनों ही पार्टियों ने अपनी रणनीति को धार देना कर दिया है शुरू

 

डोईवाला (भारत गुप्ता)। 23 जनवरी को होने वाले नगर निकाय चुनाव के लिए कांग्रेस अध्यक्ष पद के उम्मीदवार सागर मनवाल और बीजेपी के अध्यक्ष पद के उम्मीदवार नरेंद्र सिंह नेगी में आमने-सामने की टक्कर है! दोनों ही पार्टी के पदाधिकारी और कार्यकर्ताओं ने अपनी अपनी चुनावी रणनीति को धार देना शुरू कर दिया है। कांग्रेस अध्यक्ष पद प्रत्याशी सागर मनवाल बहुत ही मजबूत प्रत्याशी हैं 2018 के चुनाव में भाजपा को हराकर कांग्रेस ने अध्यक्ष पद की सीट पर कब्जा कर लिया था। इस बार भी चुनावी संग्राम में कांग्रेस दोबारा से अध्यक्ष पद की सीट के लिए दिन-रात जीत के लिए कोई कसर बाकी नहीं कर रही है। कांग्रेस प्रत्याशी मतदाताओं के बीच जाकर नगर पालिका कांग्रेस के समय में हुए 05 साल के कार्यकाल के हुए कार्य को बताकर जनता से कांग्रेस के पक्ष में वोट देने की अपील कर रहे हैं। वहीं, दूसरी ओर चुनावी मैदान में भाजपा के मजबूत अध्यक्ष प्रत्याशी नरेंद्र सिंह नेगी भी जनता के बीच जाकर भाजपा को जिताने की अपील कर रहे हैं। भाजपा के पदाधिकारी और कार्यकर्ता मतदाताओं को केंद्र और राज्य की जनकल्याणकारी योजनाओं को बताकर मतदाताओं को अपनी ओर आकर्षित कर रहे हैं और इस बार नगर निकाय चुनाव में दोनों ही पार्टी अध्यक्ष पद की सीट पर काबिज होने के लिए दिन-रात मेहनत कर रहे हैं। अब देखना यह है कि कांग्रेस दोबारा चुनाव जीतकर आती है या भारतीय जनता पार्टी कांग्रेस की इस मिथक को तोड़कर अध्यक्ष पद की सीट पर कब्जा करती है! यह तो 25 जनवरी को मतगणना के दिन पता चल जाएगा की जनता ने किस पार्टी पर ज्यादा भरोसा जताया है!

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!
नमस्कार,नेशनल खबर11 में आपका हार्दिक अभिनंदन हैं, यहां आपकों 24×7 के तर्ज पर पल-पल की अपडेट खबरों की जानकारी से रूबरू कराया जाएगा,खबर और विज्ञापन के लिए संपर्क करें- +91 9927600243,हमारे यूट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें साथ ही फेसबुक पेज को लाइक अवश्य करें।धन्यवाद