ऋषिकेश 11 जनवरी। ऋषिकेश नगर निगम में मेयर पद के लिए कांग्रेस, बीजेपी, यूकेडी के अधिकृत प्रत्याशी समेत एक निर्दलीय प्रत्याशी चुनावी मैदान में है। निकाय चुनाव में जहां कांग्रेस मेयर प्रत्याशी दीपक प्रताप जाटव की जीत सुनिश्चित करने के लिए नारी शक्ति प्रचार प्रसार में जुटी है। वहीं मेयर प्रत्याशी दीपक प्रताप जाटव ताबड़तोड़ जनसभाएं और चुनावी कार्यालय खोलकर मतदाताओं को अपने पक्ष में करने का प्रयास कर रहे हैं।
ऋषिकेश महानगर कांग्रेस के अधिकृत मेयर प्रत्याशी दीपक प्रताप जाटव एक और जहां साल की शुरुआत से ही ताबड़तोड़ सभाएं और चुनावी कार्यालय के उद्घाटन कर रहे हैं। वहीं, कांग्रेस की कई टीमें अलग-अलग क्षेत्र में वहां के पार्षद प्रत्याशियों और मेयर प्रत्याशी दीपक प्रताप जाटव के लिए लोगों से मिलकर वोट की अपील कर रही हैं। इसी श्रृंखला में कांग्रेस महिला जिला अध्यक्ष अंशुल त्यागी ने कहा कि उनके नेतृत्व में कृष्णा जयेंन्द्र रमोला, अमिता, दीपक जाटव, सह प्रभारी राजेंद्र गैरोला एवं किसान मोर्चा अध्यक्ष विजयपाल पंवार के साथ महिलाओं की एक टीम बीते कई दिनों से प्रचार प्रसार में डटी हुई हैं, जो हर क्षेत्र में घर-घर जाकर एक-एक व्यक्ति से मिलकर उनके क्षेत्र की समस्याओं की जानकारी लेते हुए उससे निजात दिलाने के प्रण और आश्वासन के साथ उस क्षेत्र से खड़े पार्षद एवं ऋषिकेश से कांग्रेस के मेयर प्रत्याशी दीपक प्रताप जाटव के लिए वोट की अपील कर रहे हैं।