
ऋषिकेश, 23 मई। पं. ल. मो. शर्मा परिसर, ऋषिकेश स्थित योग विज्ञान विभाग के छात्र-छात्राओं को परीक्षा पूर्ण होने के उपलक्ष्य में आयोजित अन्तर्राष्ट्रीय योग महोत्सव 2025 में भागीदारी के लिए सम्मानित किया गया। यह महोत्सव गढ़वाल मंडल विकास निगम, उत्तराखंड सरकार की ओर से 1 मार्च से 7 मार्च तक आयोजित किया गया था।
शुक्रवार को अंतर्राष्ट्रीय योग महोत्सव में प्रतिभाग कर चुके छात्र-छात्राओं को ऋषिकेश परिसर के निदेशक प्रो. महाबीर सिंह रावत ने प्रमाण पत्र वितरित किए। प्रो. रावत ने इस आयोजन को केवल एक शैक्षणिक पर्व नहीं, बल्कि जीवन और आध्यात्म का उत्सव बताया। उन्होंने कहा कि योग महोत्सव एक ऐसा अवसर है जहां प्रतिभागी अपने व्यक्तिगत, पारिवारिक, सामाजिक और वैश्विक उत्तरदायित्वों को आत्मसात कर जीवन में उतारते हैं।
प्रो. रावत ने छात्रों को योग के प्रति उनकी निष्ठा और समर्पण के लिए शुभकामनाएं देते हुए कहा कि योग जीवन के हर पहलू को छूता है और उसे संवारने में सहायक होता है, इसलिए इसे उत्सव के रूप में मनाया जाना स्वाभाविक है।
योग विज्ञान विभागाध्यक्ष जयप्रकाश कंसवाल ने कहा कि यह महोत्सव भारतीय संस्कृति की वैश्विक चेतना का प्रतीक है। उन्होंने कहा, “यह आयोजन भारतीय विरासत, एकता, प्रेम और शांति की भावना को जनकल्याण के एक सूत्र में पिरोता है, यही कारण है कि पूरा विश्व ऋषिकेश में योग महोत्सव मनाने आता है।”
इस अवसर पर योग प्राध्यापिकाएं डा. चंद्रेवरी नेगी, डा. वीना रयाल, एवं डा. हिमानी नौटियाल सहित योग विभाग के सभी छात्र एवं छात्राएं उपस्थित रहे।