चार धाम यात्रा में राहत की डबल डोज! अस्पताल से लेकर आयुर्वेद तक, सेवा में समर्पित स्वाद

ऋषिकेश 23 मई। धाम यात्रा ट्रांजिट कैंप में तीर्थयात्रियों के लिए पांच बेड का अस्पताल संचालित हो रहा है, जहां अब तक 6609 यात्रियों की ओपीडी की जा चुकी है। हर यात्री की स्वास्थ्य स्क्रीनिंग की जा रही है। साथ ही आयुर्वेदिक चिकित्सा शिविर के अंतर्गत निःशुल्क दवाएं भी दी जा रही हैं। यानी कि ट्रांजिट कैंप हेल्थ केयर हब बन गया है।
शुक्रवार को नगर निगम ऋषिकेश के मुख्य नगर आयुक्त शैलेंद्र सिंह नेगी ने चार धाम यात्रा पंजीकरण एवं ट्राजिट कैंप का निरीक्षण कर बाहरी प्रांतों से आने वाले तीर्थयात्रियों को मिलने वाली सुविधाओं का जायजा लिया। इस दौरान उन्होंने अधीनस्थों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए।

1. जब सेवा मिले चाय के प्याले में:
राधा स्वामी सत्संग की ओर से दिन में 2 बार मुफ्त चाय —यात्रियों के चेहरे पर मुस्कान की वजह!

2. अब हर जानकारी एक क्लिक जितनी करीब:
स्वागत कक्ष, हेल्प डेस्क, फोल्डर-ब्रोशर और सिंगल विंडो शिकायत समाधान — सब कुछ एक ही जगह!

3. भूखे न रहें भक्त:
मुख्य नगर आयुक्त शैलेंद्र सिंह नेगी ने बताया कि उत्तराखंड की विश्व प्रसिद्ध चार धाम यात्रा के लिए तीर्थनगरी ऋषिकेश पहुंचने वाले तीर्थयात्रियों को ओबराय मोटर्स, शांतिकुंज और अन्नपूर्णा ट्रस्ट द्वारा रोजाना दो समय का निःशुल्क भोजन कराया जा रहा है— सेवा में समर्पित स्वाद।

4. यात्रा में सुविधा भी मुफ्त में:
गाड़ियों की बुकिंग + पेयजल व्यवस्था पूरी तरह निशुल्क — अब चार धाम की यात्रा और आसान।

5. पहाड़ी स्वाद और आत्मनिर्भरता का संगम
दीनदयाल उपाध्याय आजीविका मिशन के अंतर्गत स्वयं सहायता समूह की महिलाएं यात्रियों को पैसे के आधार पर पहाड़ी पकवान, फ्रूट चाट व जूस उपलब्ध करा रही हैं। यह सुविधा न केवल यात्रियों को प्रसन्न कर रही है, बल्कि स्थानीय महिलाओं को भी आत्मनिर्भर बना रही है।

#चारधाम2025 #सेवा_ही_साधना #ट्रांजिट_कैंप #स्वास्थ्य_सेवा #मुफ्तभोजन #यात्रासहज #WomenEmpowerment #PahadiSwad #ChardhamYatra

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

नमस्कार,नेशनल खबर11 में आपका हार्दिक अभिनंदन हैं, यहां आपकों 24×7 के तर्ज पर पल-पल की अपडेट खबरों की जानकारी से रूबरू कराया जाएगा,खबर और विज्ञापन के लिए संपर्क करें- +91 9927600243,हमारे यूट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें साथ ही फेसबुक पेज को लाइक अवश्य करें।धन्यवाद