
देहरादून 24 मई। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक देहरादून के निर्देशों के क्रम में देहरादून यातायात पुलिस एवं सी0पी0यू0 द्वारा यातायात नियमों के उल्लंघन करने वालों के विरुद्ध सघन अभियान चलाया गया। यह अभियान नगर क्षेत्र के प्रमुख दबाव वाले कटों व चौराहों – राधा स्वामी सत्संग व्यास कट, बिंदाल कट, ग्रेट वैल्यू तिराहा, कैलाश हॉस्पिटल कट, मातावाला बाग एवं सहस्त्रधारा रोड केवल विहार कट – पर चलाया गया।
इस विशेष अभियान का मुख्य उद्देश्य था – गलत दिशा में वाहन चला रहे चालकों के विरुद्ध कड़ी कार्यवाही करना, जिससे शहर के यातायात संचालन को सुचारु बनाया जा सके।
कार्रवाई का विवरण:
गलत दिशा में वाहन चलाने पर 60 वाहन चालकों के चालान किए गए। 20 चालान बिना हेलमेट वाहन चलाने पर। 10 चालान ट्रिपल राइडिंग करने वालों के विरुद्ध। अन्य यातायात नियमों के उल्लंघन पर 35 चालान। 5 वाहन मौके पर ही सीज़ किए गए। इसके अतिरिक्त, यातायात पुलिस द्वारा वाहन चालकों को यातायात नियमों के पालन हेतु जागरूक भी क्रिया गया। आम जनमानस से अपील की गई कि वे ट्रैफिक नियमों का पालन करें एवं देहरादून पुलिस के साथ मिलकर सुरक्षित यातायात व्यवस्था बनाए रखने में सहयोग करें।
#DehradunPolice #TrafficRules #RoadSafety #MVActAction #PoliceAction