
मुनि की रेती, 24 मई। श्रीलंका में आयोजित 22वीं इंटरनेशनल कराटे चैंपियनशिप में रजत पदक जीतकर क्षेत्र का नाम रोशन करने वाले मास्टर सार्थक सेमवाल का आज मां गंगा रामलीला समिति (रजि.) 14 बीघा परिवार द्वारा भव्य स्वागत एवं सम्मान किया गया। सार्थक, वार्ड 5 निवासी सुभाष सेमवाल के पुत्र हैं।
इस सम्मान समारोह की अध्यक्षता समिति के अध्यक्ष श्री संदीप परमार ने की। उन्होंने सार्थक को शुभकामनाएं देते हुए सम्मान पत्र भेंट किया और उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की।
इस अवसर पर विशिष्ट अतिथि के रूप में सेवानिवृत्त अध्यापक एवं राष्ट्रपति पुरस्कार से सम्मानित हृदयराम सेमवाल, समाजसेवी अजय रमोला, समिति के मुख्य सलाहकार देवेंद्र दत्त जोशी, महासचिव अनिल बडोनी, कोषाध्यक्ष जितेंद्र उनियाल, संगठन मंत्री प्रदीप सकलानी, मंत्रीगण अर्पित रावत, गंगा रावत, विजेंद्र रावत, सह-कोषाध्यक्ष सौरभ रणाकोटी एवं सदस्य अमित भंडारी उपस्थित रहे।
समिति सदस्यों ने फूल-मालाओं के साथ सार्थक का अभिनंदन किया और उन्हें प्रेरणा का स्रोत बताया। कार्यक्रम में बड़ी संख्या में क्षेत्रवासी भी उपस्थित रहे और सभी ने सार्थक की उपलब्धि पर गर्व व्यक्त किया।
#सार्थकसेमवाल #कराटेचैंपियनशिप #गर्वका_क्षण #14बीघा #मुनिकीरेती #समाचार