
ऋषिकेश 25 मई। मुनिकीरेती में आयोजित ‘द ग्रेट गंगा योग रिट्रीट’ के दौरान ओलंपिक पदक विजेता और पद्मश्री योगेश्वर दत्त ने कहा कि उत्तराखंड में कबड्डी, कुश्ती, भाला फेंक, बॉक्सिंग जैसी खेलों की अपार संभावनाएं हैं। उन्होंने राज्य सरकार से अपील की कि यहां एक बड़ा खेल प्रशिक्षण केंद्र बने, जिससे पहाड़ी क्षेत्र के खिलाड़ी भी अंतरराष्ट्रीय मंच पर चमक सकें।
पद्मश्री सम्मानित और ओलंपिक पदक विजेता योगेश्वर दत्त ने ऋषिकेश में आयोजित चार दिवसीय द ग्रेट गंगा योग रिट्रीट में भाग लिया। यह विशेष योग रिट्रीट अनिरुद्ध पोखरियाल की ओर से संचालित किया गया, जिसमें योग, ध्यान और मानसिक शुद्धि पर विशेष ध्यान दिया गया।
रविवार को होटल वसुंधरा में पत्रकारों से मुखातिब हुए योगेश्वर दत्त ने कहा कि वह खुद उत्तराखंड में अपनी अकादमी के माध्यम से प्रशिक्षण देने को तैयार हैं।
उन्होंने युवाओं से नशे से दूर रहने और खेलों, विशेषकर कुश्ती व योग को अपनाने की अपील की।
हरियाणा में चल रही उनकी कुश्ती अकादमी में वे आर्थिक रूप से कमजोर बच्चों को मुफ्त प्रशिक्षण देकर उन्हें नया भविष्य दे रहे हैं।
पत्रकार वार्ता में मेजर डॉ. अभिनव असवाल, समाजसेवी चंद्रवीर पोखरियाल मौजूद रहे।
“अभी से तैयारी करेंगे, तभी ओलंपिक 2036 में उत्तराखंड के पहाड़ों से निकलेंगे चैंपियन!” – योगेश्वर दत्त
#योगेश्वरदत्त #उत्तराखंड #खेलप्रशिक्षण #ओलंपिक2036 #कुश्ती #योग #युवा_शक्ति #SportsForChange #UttarakhandSports
नेशनल खबर 11 के यूट्यूब चैनल में देखिए पदम श्री योगेश्वर दत्त से बातचीत का वडियो