
#FakeNewsAlert #DehradunPolice #FactCheck #StayAlert
देहरादून। हाल ही में सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें बंजी जंपिंग के एक एलिवेटेड प्लेटफॉर्म पर खड़े तीन लोगों के गिरने का दृश्य दिखाया गया है। वीडियो के साथ यह दावा किया जा रहा है कि यह घटना ऋषिकेश क्षेत्र की है।
देहरादून एसएसपी अजय सिंह के निर्देश पर पुलिस द्वारा इस वायरल वीडियो की गहन जांच की गई। जांच में सामने आया कि यह वीडियो ऋषिकेश का नहीं बल्कि नेपाल स्थित The Cliff नामक रिसॉर्ट से संबंधित है। साथ ही, तकनीकी विश्लेषण में यह भी पुष्टि हुई कि वीडियो AI जनरेटेड है और इसे सोशल मीडिया पर भ्रामक रूप से प्रचारित किया जा रहा है।
पुलिस ने स्पष्ट किया है कि इस वीडियो को ऋषिकेश क्षेत्र से जोड़ना पूर्णतः असत्य और भ्रामक है। यह कृत्य समाज में भ्रम फैलाने का प्रयास है।
देहरादून पुलिस तथा अन्य एजेंसियों द्वारा सोशल मीडिया पर सतर्क निगरानी रखी जा रही है। जो व्यक्ति ऐसे तथ्यहीन और भ्रामक वीडियो या पोस्ट प्रसारित कर रहे हैं, उन्हें चिन्हित किया जा रहा है और उनके विरुद्ध सख्त वैधानिक कार्रवाई की जाएगी।
“कोई भी खबर, वीडियो या पोस्ट साझा करने से पहले उसकी सत्यता अवश्य जांच लें। किसी भी अपुष्ट अथवा भ्रामक जानकारी को साझा करना न केवल गलत है, बल्कि इसके लिए वैधानिक कार्यवाही भी की जा सकती है।”