
ऋषिकेश। बरसात के मौसम से पहले हरिद्वार रोड स्थित पुरानी चुंगी तिराहा से परशुराम चौक को जोड़ने वाली जर्जर सड़क को चकाचक बनाने की कवायद तेज हो गई है। मंगलवार को नगर निगम के मेयर शंभू पासवान ने पुरानी चुंगी पर चल रहे पुलिया एवं सड़क निर्माण कार्य का निरीक्षण किया।
निरीक्षण के दौरान मेयर पासवान ने स्पष्ट किया कि बरसात से पूर्व नाला, पुलिया और सड़क निर्माण कार्य हर हाल में पूरा किया जाए। उन्होंने निर्माण कार्य में गुणवत्ता का विशेष ध्यान रखने के भी निर्देश दिए।
ज्ञात हो कि बरसात के समय पुरानी चुंगी क्षेत्र में जलभराव की गंभीर समस्या उत्पन्न हो जाती है, जिससे आमजन को आवाजाही में भारी परेशानी होती है। इसी समस्या के समाधान के लिए मेयर ने पूर्व में भी निरीक्षण कर निर्माण विभाग के अधिशासी अभियंता को तत्काल आवश्यक कार्यवाही करने के निर्देश दिए थे, जिसके बाद नगर निगम ने निर्माण कार्य शुरू कर दिया है।
निरीक्षण के दौरान पूर्व पार्षद शिवकुमार गौतम, दीपक बिष्ट, राजू नरसिंह, उदित जिंदल, राजेश दिवाकर, सुजीत यादव, पुष्पा पुंडीर, नमिता सोती, निर्मला भट्ट, चांदनी बक्शी, सुरेंद्र राना, आकाशदीप सोती, राजेंद्र कृषाली, रमेश अरोड़ा और अमरीश गर्ग भी उपस्थित रहे।