
ऋषिकेश, 30 मई। कोतवाली ऋषिकेश पुलिस ने नशे के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान के तहत सफलता हासिल की है। पुलिस टीम ने एक आरोपी को 678 ग्राम अवैध गांजा के साथ गिरफ्तार किया है, जो मोटरसाइकिल से तस्करी कर रहा था।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक, देहरादून के निर्देशन में जनपद को नशा मुक्त करने के लिए चलाए जा रहे अभियान के तहत लगातार नशा तस्करों के खिलाफ कार्रवाई की जा रही है। इसी क्रम में पुलिस टीम द्वारा खांडगांव तिराहा से लगभग 50 मीटर की दूरी पर आकस्मिक चेकिंग के दौरान एक व्यक्ति को गांजा तस्करी करते हुए पकड़ा गया। कोतवाली निरीक्षक प्रदीप कुमार राणा ने हत्थे चढ़े आरोपी की पहचान सचिन रांगड़ पुत्र पूरण सिंह रांगड़ निवासी गली नं.-42, गढ़ी, श्यामपुर, ऋषिकेश के रूप में कराई है। बताया कि आरोपी के कब्जे से 678 ग्राम अवैध गांजा बरामद किया गया, जिसकी बाजार में अनुमानित कीमत लगभग 16,000 रुपए बताई जा रही है। उसके विरुद्ध थाना ऋषिकेश में मुकदमा संख्या 259/2025, धारा 8/20/60 एनडीपीएस एक्ट के तहत अभियोग पंजीकृत किया गया है। तस्करी में प्रयुक्त बाइक को सीज कर दिया गया है। आरोपी को न्यायालय में प्रस्तुत किया जा रहा है।
पुलिस टीम में उप-निरीक्षक योगेन्द्र चन्द खुमरियाल, हेड कांस्टेबल नरेन्द्र सिंह, कांस्टेबल मनमोद राणा शामिल रहे।
रिपोर्ट: न्यूज़ डेस्क | ऋषिकेश अपडेट्स