सार्वजनिक स्थल पर मारपीट और हंगामा करने वालों को दून पुलिस ने सिखाया मर्यादा का पाठ

वाहन टक्कर के बाद दो पक्षों में हुआ विवाद, पुलिस ने 09 आरोपियों को लिया हिरासत में, दोनों वाहन सीज
देहरादून 30 मई। रानीपोखरी क्षेत्र के सूर्यधार रोड भोगपुर में दो वाहनों की आमने-सामने टक्कर के बाद उत्पन्न विवाद ने देखते ही देखते हिंसक रूप ले लिया। गुरुवार को दो पक्षों के बीच जमकर मारपीट और पथराव की खबर पर त्वरित कार्रवाई करते हुए थाना रानीपोखरी पुलिस मौके पर पहुंची और स्थिति को नियंत्रित किया।
पुलिस को कंट्रोल रूम से सूचना मिली थी कि सूर्यधार रोड पर एक स्कॉर्पियो और वरना कार की भिड़ंत के बाद दोनों पक्ष आपस में भिड़ गए हैं। मौके पर पहुंची पुलिस टीम को जानकारी मिली कि एक पक्ष द्वारा पत्थरबाजी की गई, जिसके जवाब में दूसरे पक्ष के एक चालक ने गाड़ी चढ़ाने का प्रयास किया।
पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए घटना में शामिल दोनों वाहनों स्कॉर्पियो – UK 07FW 7383 और वरना कार – UK 07DC 2121 को मोटर वाहन अधिनियम (MV Act) के अंतर्गत सीज किया गया।
थाना प्रभारी विकेंद्र कुमार ने बताया कि दोनों पक्षों के कुल 9 लोगों को गिरफ्तार किया गया है, सभी की पहचान शिवम पुत्र परमानंद शर्मा, सुभाष नगर, क्लेमेंट टाउन, देहरादून, ऋषि चौधरी पुत्र जितेंद्र चौधरी, सुभाष नगर, जस्सी सिंह पुत्र तरसेम सिंह, चांदमारी, थाना डोईवाला, आदर्श कुमार पुत्र अनिल कुमार, चांदमारी, थाना डोईवाला, सूर्यांश पुत्र जितेंद्र सिंह, कुड़कावाला, थाना डोईवाला, आदित्य पेटवाल पुत्र इंद्रमणि पेटवाल, आशुतोष नगर, ऋषिकेश, अंगद गौड़ पुत्र सेशनाथ गौड़, तपोवन, मुनि की रेती, टिहरी, सोनू पुत्र तेजेंद्र सिंह, 14 बीघा, ऋषिकेश, ऋषि वर्मा पुत्र अशोक, तपोवन, मुनि की रेती, टिहरी के रूप में कराई है।

 

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

नमस्कार,नेशनल खबर11 में आपका हार्दिक अभिनंदन हैं, यहां आपकों 24×7 के तर्ज पर पल-पल की अपडेट खबरों की जानकारी से रूबरू कराया जाएगा,खबर और विज्ञापन के लिए संपर्क करें- +91 9927600243,हमारे यूट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें साथ ही फेसबुक पेज को लाइक अवश्य करें।धन्यवाद