
ऋषिकेश, 30 मई। देहरादून वन प्रभाग की ऋषिकेश रेंज के अंतर्गत आने वाले गोला तप्पड़ बीट में शुक्रवार को उस समय सनसनी फैल गई जब जंगल में कनक चम्पा के पत्ते बीनने गए मजदूरों पर एक बाघ ने अचानक हमला कर दिया। इस हमले में एक मजदूर की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि दूसरा गंभीर रूप से घायल हो गया।
जानकारी के अनुसार, हरिद्वार से आए कुछ मजदूर समारोहों में प्रयुक्त होने वाले कनक चम्पा के पत्ते एकत्र करने के लिए जंगल में गए थे। इसी दौरान एक बाघ ने उन पर हमला कर दिया।
जिला पंचायत प्रतिनिधि रमन रांगड़ ने बताया कि बाघ के हमले में मृतक की पहचान राजू (40 वर्ष) पुत्र मदन, निवासी ब्रह्मपुरी, हरिद्वार के रूप में हुई है। वहीं, उसका एक साथी गंभीर रूप से घायल बताया जा रहा है, जिसे इलाज के लिए अस्पताल भेजा गया है।
🐅 कॉर्बेट से ट्रांसफर हुआ बाघ पहुंचा था इस क्षेत्र में
सूत्रों के अनुसार, कॉर्बेट टाइगर रिजर्व से ट्रांसफर किया गया एक 5 वर्षीय नर बाघ, जो पहले मोतीचूर रेंज से होते हुए बड़कोट, ऋषिकेश और फिर नरेंद्र नगर रेंज में पहुंचा था, हाल ही में शिवपुरी और ऋषिकेश रेंज में सक्रिय देखा गया था। वन विभाग के अनुसार, हमले से पहले भी इस बाघ की लोकेशन शुक्रवार सुबह इसी क्षेत्र में ट्रेस की गई थी, जिससे यह आशंका और भी बढ़ गई है कि हमला करने वाला बाघ वही हो सकता है। हालांकि, अधिकारियों ने अभी तक इसकी पुष्टि नहीं की है कि हमला उसी बाघ ने किया या किसी अन्य ने।
👮♂️ पुलिस जांच में जुटी
श्यामपुर पुलिस चौकी इंचार्ज योगेश खुमरियाल ने बताया कि यह हमला किसी जंगली जानवर द्वारा किया गया है। शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है और मामले की जांच की जा रही है।वन विभाग और स्थानीय प्रशासन से मांग की जा रही है कि इस बाघ की लोकेशन ट्रैक कर उचित कार्रवाई की जाए, ताकि भविष्य में इस तरह की घटनाओं को रोका जा सके।