
ऋषिकेश, 2 जून। सोमवार को वार्ड नंबर 38, 39, 40 और वार्ड नंबर 12 प्रगति विहार समेत इंद्रानगर, नेहरूग्राम और अंकुर गैस एजेंसी क्षेत्र में जल आपूर्ति से जुड़ी समस्याओं के समाधान हेतु एक विशेष शिविर का आयोजन किया गया। इस शिविर का नेतृत्व पार्षद राजेंद्र प्रेम सिंह बिष्ट और पार्षद संजय प्रेम सिंह बिष्ट द्वारा किया गया।
शिविर में उत्तराखण्ड जल संस्थान के अधिकारियों की उपस्थिति में क्षेत्रवासियों की समस्याओं को प्राथमिकता के आधार पर सुना गया और बढ़े हुए जल बिलों की शिकायतों का समाधान करते हुए उन्हें त्वरित रूप से संशोधित भी किया गया।
सर्वसम्मति से यह भी तय किया गया कि आगामी 7 दिनों के भीतर क्षेत्र के नागरिक अपने जल बिलों की जांच करवा लें और यदि किसी प्रकार की त्रुटि या अधिकता पाई जाती है, तो उसे सुधरवाया जा सकेगा। इसके अतिरिक्त, जल संस्थान अधिकारियों ने यह आश्वासन दिया कि इंद्रानगर, नेहरूग्राम और विस्थापित क्षेत्रों में गर्मियों के दौरान जल आपूर्ति में किसी प्रकार की दिक्कत नहीं आने दी जाएगी और इसकी संपूर्ण तैयारी पहले ही कर ली गई है।
इस जनोपयोगी प्रयास की सराहना करते हुए क्षेत्र की जनता ने दोनों पार्षदों का आभार प्रकट किया और कहा कि समय से पूर्व कार्यवाही कर जल संबंधी समस्याओं का स्थायी समाधान देने हेतु वे धन्यवाद के पात्र हैं।
मौके पर वरिष्ठ भाजपा नेता ज्योति सजवाण, प्रोजेक्ट मैनेजर शुभम तोमर, जूनियर इंजीनियर पिंकी चंद, सहायक लिपिक देवेंद्र गुप्ता, जूनियर इंजीनियर निधि डंगवाल, लाइनमैन नीटू शर्मा सहित अनेक स्थानीय गणमान्य व्यक्ति व जनप्रतिनिधि उपस्थित रहे।