
देहरादून, 2 जून। श्री बदरीनाथ-केदारनाथ मंदिर समिति (बीकेटीसी) के उपाध्यक्ष ऋषि प्रसाद सती ने सोमवार को सचिवालय में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी से शिष्टाचार भेंट की। इस दौरान उन्होंने मुख्यमंत्री को भगवान बदरीविशाल का प्रसाद और अंगवस्त्र भेंट किया तथा बदरीनाथ एवं केदारनाथ धाम की यात्रा व्यवस्थाओं की विस्तृत जानकारी साझा की।
उपाध्यक्ष सती ने बताया कि चारधाम यात्रा सुचारु रूप से संचालित हो रही है तथा तीर्थयात्रियों को भगवान के दर्शन में किसी प्रकार की असुविधा नहीं हो रही है। विशेष रूप से बदरीनाथ धाम में दर्शन व्यवस्था को व्यवस्थित करते हुए अब श्रद्धालुओं को लक्ष्मी गेट के स्थान पर घंटाकर्ण गेट से दर्शन कराए जा रहे हैं, जिससे सभी को समान रूप से दर्शन का लाभ मिल रहा है।
बीकेटीसी उपाध्यक्ष ने भाजपा प्रदेशाध्यक्ष एवं राज्यसभा सांसद महेन्द्र भट्ट, विधानसभा अध्यक्ष रितु खंडूड़ी भूषण तथा राज्य सरकार में कैबिनेट मंत्री सुबोध उनियाल से भी भेंट की। उन्होंने सभी नेताओं को भगवान बदरीविशाल का प्रसाद भेंट कर चारधाम यात्रा की व्यवस्थाओं से अवगत कराया।
बीकेटीसी उपाध्यक्ष ने बताया कि प्रशासन एवं समिति की सतत निगरानी में यात्रा सुरक्षित और व्यवस्थित ढंग से संचालित हो रही है, जिससे लाखों श्रद्धालुओं को भगवान के दर्शन का सौभाग्य मिल रहा है।