देहरादून पुलिस की दो बड़ी कार्रवाइयां: हत्या व गैर इरादतन हत्या में आरोपी गिरफ्तार

फायरिंग में एक युवक की गोली लगने से मौत, छात्रा की इलाज के दौरान तोड़ा दम 

देहरादून, 3 जून। थाना प्रेमनगर अंतर्गत देर रात पीपल चौक माण्डुवाला में बोलेरो वाहन संख्या UK07 FZ 0707 पर हुए फायरिंग की घटना में एक युवक की गोली लगने से मौत हो गई।
मामले में शिकायतकर्ता अभिषेक बर्तवाल, निवासी तिलवाड़ी, थाना सेलाकुई, ने पुलिस को बताया कि बाइक सवार दो युवकों में से एक ने उनकी बोलेरो पर सामने से गोली चला दी, जो रोहित नामक युवक की गर्दन पर जा लगी। घायल रोहित को तत्काल ग्राफिक एरा अस्पताल, झाझरा ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
प्रथम दृष्टया जांच में सामने आया है कि मृतक के दोस्त की एक महिला मित्र से अभियुक्त की जान-पहचान थी। रात्रि में इसी महिला मित्र से अभियुक्त की बहस हो गई थी, जिसके बाद घटना को अंजाम दिया गया।
प्रेमनगर थाने में मुकदमा संख्या 104/2025, धारा 103(1), 3(5) BNS में पंजीकृत किया गया है।
➡️ विवेचना प्रभारी: उप निरीक्षक मोहन सिंह, थाना प्रभारी प्रेमनगर
➡️ अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु टीम गठित कर जांच जारी है।

⚠️ सेलाकुई में सड़क हादसे के आरोपी गिरफ्तार, छात्रा की इलाज के दौरान हुई थी मौत

देहरादून। थाना सेलाकुई क्षेत्र में हुए एक सड़क हादसे में गंभीर रूप से घायल छात्रा की उपचार के दौरान मौत हो गई। इस मामले में आरोपी वाहन चालक विक्रांत कुमार ‌पुत्र शक्ति सिंह निवासी नगला सलारु, थाना मंगलौर, जिला हरिद्वार को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है।
पुलिस के मुताबिक 23 अप्रैल 2025 को ऑल्टो कार संख्या UK17J 7769 के चालक ने निगम रोड, सेलाकुई पर लापरवाही एवं खतरनाक तरीके से वाहन चलाते हुए राहगीरों एवं कई स्कूली छात्राओं को टक्कर मार दी थी। हादसे में गंभीर घायल अनुष्का रावत (16) निवासी निगम रोड, सेलाकुई को अस्पताल में भर्ती कराया। बताया जा रहा है कि 30 मई को इलाज के दौरान छात्रा ने दम तोड़ दिया।

➡️ प्रारंभिक अभियोग:
मुकदमा संख्या 46/2025, धारा 125(ए)/125(बी)/2 QQ81/324(5) BNS, अभियुक्त के विरुद्ध दर्ज।

➡️ अपडेटेड धाराएं:
मृत्यु के उपरांत धारा 105 BNS (गैर इरादतन हत्या) की बढ़ोतरी कर गैर-जमानती वारंट जारी कराया गया

🗞️ ज़्यादा अपडेट्स के लिए जुड़े रहें —National khabar 11
📲 #CrimeNews #Dehradun #UttarakhandPolice #BreakingNews

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

नमस्कार,नेशनल खबर11 में आपका हार्दिक अभिनंदन हैं, यहां आपकों 24×7 के तर्ज पर पल-पल की अपडेट खबरों की जानकारी से रूबरू कराया जाएगा,खबर और विज्ञापन के लिए संपर्क करें- +91 9927600243,हमारे यूट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें साथ ही फेसबुक पेज को लाइक अवश्य करें।धन्यवाद