
ऋषिकेश 3 जून। शहर के सबसे व्यस्ततम इलाकों में शुमार रेलवे रोड पर मंगलवार सुबह एक बड़ा हादसा टल गया जब सड़क किनारे खड़ा एक भारी-भरकम पेड़ अचानक सड़क के बीच गिर गया। गनीमत रही कि उस समय दुकानें बंद थीं और सड़क पर वाहन बहुत कम थे, जिससे किसी प्रकार की जनहानि नहीं हुई।
घटना की सूचना नगर निगम ऋषिकेश के सफाई निरीक्षक अभिषेक मल्होत्रा को प्रातः निरीक्षण के दौरान मिली। उन्होंने तुरंत मामले की जानकारी सुनील रावत, प्रभारी फायर टीम ऋषिकेश को दी।
फायर टीम ने त्वरित एक्शन लेते हुए मौके पर पहुंचकर सड़क पर गिरे पेड़ को सुरक्षित तरीके से हटाया और यातायात को सामान्य कराया। यदि यह पेड़ कुछ घंटे बाद गिरता, जब सड़क पर भीड़भाड़ रहती, तो एक बड़ा हादसा हो सकता था।
नगर निगम और फायर टीम की तत्परता की स्थानीय लोगों ने सराहना की है। नगर आयुक्त शैलेंद्र सिंह नेगी ने बताया कि नगर निगम क्षेत्र में आगे इस तरह की घटना की रोकथाम के लिए वन विभाग से गिरने की संभावना वाले पेड़ों को चिन्हित कर कार्रवाई करने के निर्देश दिए हैं।