
यह भी पढ़िए 👉 केदारनाथ हेली दुर्घटना पर शोक की लहर, बीकेटीसी ने जताया गहरा दुःख
रुद्रप्रयाग 15 जून। रविवार सुबह लगभग 05:17 बजे आर्यन कंपनी का एक हेलीकॉप्टर छह श्रद्धालुओं को लेकर केदारनाथ हेलीपैड से गुप्तकाशी हेलीपैड के लिए रवाना हुआ था। मार्ग में मौसम खराब हो जाने के कारण हेलीकॉप्टर को आपात स्थिति में हार्ड लैंडिंग करनी पड़ी, जिससे वह क्रैश हो गया। हादसे में पायलट, बीकेटीसी के एक कर्मचारी सहित कुल सात लोगों की जान चली गई।
हेलिकॉप्टर नोडल अधिकारी राहुल चौबे और जिला आपदा प्रबंधन अधिकारी नंदन सिंह रजवार ने हेलिकॉप्टर के क्रैश होने की पुष्टि की है।
हेलीकॉप्टर में मृत व्यक्तियों की सूची:
1. राजवीर – पायलट, 2. विक्रम रावत – बीकेटीसी कर्मचारी, निवासी रासी, ऊखीमठ, 3. विनोद देवी (66) निवासी उत्तरप्रदेश 4.तृष्टि सिंह (19) उत्तरप्रदेश, 5.राजकुमार सुरेश जायसवाल (41)निवासी गुजरात, 6.श्रद्धा राजकुमार जायसवाल निवासी महाराष्ट्र , 7. (2) वर्षीय बालिका राशि निवासी महाराष्ट्र
स्थानीय प्रशासन व बचाव दल मौके पर पहुंच गए हैं और दुर्घटना की जांच के आदेश दे दिए गए हैं।
उत्तरकाशी में हेलिकॉप्टर दुर्घटनाग्रस्त होने से पायलट समेत छह यात्रियों की हुई थी मौत
इससे पहले, उत्तरकाशी जिले में आठ मई की सुबह एक हेलिकॉप्टर क्रैश हो गया था। इस हादसे में पायलट समेत छह लोगों के मौत हो गई थी। एक घायल को एम्स ऋषिकेश रेफर किया गया था।
हेली दुर्घटना पर बीकेटीसी ने जताया गहरा दुःख
रुद्रप्रयाग/बदरीनाथ। केदारनाथ-गुप्तकाशी मार्ग पर आज सुबह एक दर्दनाक हादसे में सात लोगों की असामयिक मृत्यु हो गई। श्री बदरीनाथ-केदारनाथ मंदिर समिति (बीकेटीसी) के अध्यक्ष हेमंत द्विवेदी ने इस हादसे पर गहरा शोक व्यक्त किया है। उन्होंने कहा कि इस प्रकार की घटनाओं की पुनरावृत्ति न हो, इसके लिए सरकार द्वारा आवश्यक कदम उठाए जा रहे हैं।
बीकेटीसी के उपाध्यक्ष ऋषि प्रसाद सती और विजय कपरवाण ने भी मृतकों के प्रति गहरी संवेदना व्यक्त की है। वहीं समिति के मुख्य कार्याधिकारी विजय प्रसाद थपलियाल ने इस हादसे को दुर्भाग्यपूर्ण बताते हुए मृतकों को श्रद्धांजलि अर्पित की। बीकेटीसी ने सभी दिवंगत आत्माओं की शांति के लिए प्रार्थना करते हुए शोक संतप्त परिवारों के प्रति संवेदना प्रकट की है।