
दुकानदार बोले— रास्ता बंद, माल उतारना भी मुश्किल, ग्राहक तक नहीं पहुंच पा रहे
श्यामपुर (ऋषिकेश), 14 जून। ऋषिकेश के श्यामपुर क्षेत्र में नेशनल हाईवे पर स्थित दो सीएनजी पंपों पर रोजाना लगने वाली वाहनों की लंबी कतारें अब स्थानीय दुकानदारों और राहगीरों के लिए सिरदर्द बन गई हैं। शुक्रवार को स्थानीय व्यापारियों की शिकायत के बाद ट्रैफिक पुलिस ने मौके पर पहुंचकर हाईवे से खड़े वाहनों को हटवाया और पंप संचालकों को सख्त निर्देश दिए।
सुबह से लगने लगती हैं लंबी कतारें
श्यामपुर चौकी क्षेत्र के अंतर्गत हरिद्वार-ऋषिकेश हाईवे पर दोनों ओर दो सीएनजी स्टेशन हैं— एयर विंग सीएनजी और एक अन्य स्टेशन। सुबह होते ही ऑटो, थ्री व्हीलर, कारें आदि गैस भरवाने के लिए सड़क पर कतार में लगने लगती हैं, जिससे ट्रैफिक बाधित हो जाता है और पास की दुकानों तक पहुंचना भी मुश्किल हो जाता है।
व्यापारियों ने जताई नाराजगी, बोले— ‘कामकाज ठप हो गया’
एयर विंग सीएनजी स्टेशन के पास दुकानदारों ने ट्रैफिक इंचार्ज शुभम कुमार से शिकायत की। दोपहर करीब 12 बजे शुभम कुमार मौके पर पहुंचे और ट्रैफिक को सुचारू करवाया।
> सुशील कुमार मित्तल, ओम ट्रेडिंग कंपनी के मालिक ने कहा—“हमारा सीमेंट और सरिया ट्रकों से नहीं उतर पा रहा। सड़क से गोदाम तक वाहन ही खड़े हैं, न ग्राहक अंदर आ सकते हैं, न माल बाहर जा सकता है।”
> सूर्यपाल रावत, केदार सिंह रावत एंड संस के संचालक बोले—“कारों की लाइन दुकान के सामने से हटने का नाम नहीं लेती। मना करने पर लोग झगड़ने पर उतर आते हैं।”
ट्रैफिक पुलिस ने दिए सख्त निर्देश
टीआई शुभम कुमार ने हाईवे पर अव्यवस्थित खड़े वाहनों को हटवाया और पंप संचालकों को निर्देश दिए कि सीएनजी भरवाने वाले वाहनों को हाईवे पर कतार में न लगने दें, वाहनों की लाइन स्टेशनों के अंदर तक सीमित रखें। ट्रैफिक अवरोध उत्पन्न करने पर जिम्मेदारों पर कार्रवाई की जाएगी
जनता और प्रशासन की अपील— ट्रैफिक नियमों का करें पालन, सहयोग दें
स्थानीय प्रशासन और ट्रैफिक विभाग ने सीएनजी उपभोक्ताओं से अपील की है कि वे नियमों का पालन करें और सड़क को बाधित न करें, ताकि सभी को सुविधा मिले और दुर्घटनाओं की आशंका भी न रहे।