
🇮🇳 419 जेंटलमैन कैडेट सेना में हुए शामिल
देहरादून, 14 जून। शनिवार को भारतीय सैन्य अकादमी (IMA) देहरादून में आयोजित हुई पासिंग आउट परेड (POP) के साथ 419 युवा अफसरों ने सेना में बतौर लेफ्टिनेंट अपने कर्तव्यों की शुरुआत की। तन, मन और जीवन राष्ट्र को समर्पित करने की शपथ लेते हुए इन जेंटलमैन कैडेट्स ने अद्भुत अनुशासन और गौरवशाली परंपरा का प्रदर्शन किया।
IMA से पासआउट होना किसी भी युवा के लिए गर्व का क्षण होता है। ये 419 युवा अफसर अब राष्ट्र की रक्षा के संकल्प के साथ अपनी यात्रा शुरू कर चुके हैं। उनकी वीरता, अनुशासन और समर्पण भविष्य की सेना की रीढ़ साबित होगी।
🌏 विदेशी कैडेट्स का भी सम्मानजनक समावेश
इस परेड में नौ मित्र राष्ट्रों — जिनमें भूटान, श्रीलंका, मालदीव, म्यांमार, नेपाल, ताजिकिस्तान, तंजानिया, वियतनाम और मॉरीशस शामिल हैं, के 32 कैडेट्स भी प्रशिक्षण पूर्ण कर अपने-अपने देशों की सेनाओं में शामिल हुए।
🎖️ श्रीलंका सेना प्रमुख ने ली परेड की सलामी
इस ऐतिहासिक परेड में श्रीलंका के सेना प्रमुख लेफ्टिनेंट जनरल बीकेजीएम लासंथा रोड्रिगो बतौर रिव्यूइंग ऑफिसर शामिल हुए।
परेड की शुरुआत सुबह 6:38 बजे मार्कर्स कॉल के साथ हुई और 6:42 बजे एडवांस कॉल के तहत कैडेट्स कदमताल करते हुए परेड ग्राउंड में पहुंचे।
कंपनी सार्जेंट मेजरों ने ड्रिल स्क्वायर पर अपने-अपने दस्तों का नेतृत्व किया।
🏅 उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले कैडेट्स
IMA की सर्वोच्च परंपराओं के अनुरूप श्रेष्ठ कैडेट्स को सम्मानित भी किया गया:🗡 स्वॉर्ड ऑफ ऑनर & सिल्वर मेडल – अनिल नेहरा
🥇 गोल्ड मेडल – रोनित रंजन
🥉 ब्रॉन्ज मेडल – अनुराग वर्मा
🥈 टीईएस सिल्वर – कपिल
🥈 टीजी सिल्वर – आकाश भदौरिया
🎖 चीफ ऑफ आर्मी स्टाफ बैनर – केरन कंपनी