
ऋषिकेश, 14 जून। श्रीदेव सुमन उत्तराखण्ड विश्वविद्यालय के योग विज्ञान विभाग विगत वर्षों की भाँति इस वर्ष भी अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर 16 से 21 जून तक एक साप्ताहिक निशुल्क योग शिविर आयोजित करेगा। प्रतिदिन सुबह 7-8 और 8-9 बजे दो सत्र संचालित होंगे, जिनमें किसी भी आयु-वर्ग के महिला-पुरुष भाग ले सकते हैं। इच्छुक प्रतिभागियों को नियत समय पर विभाग में पहुंचकर अपना नाम, उम्र इत्यादि दर्ज कराना होगा।
विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. एन. के. जोशी ने आयोजन के लिये शुभकामनाएं भेजते हुए इसे “योग का उत्कृष्टता-केंद्र” बनाने की बात कही, वहीं परिसर निदेशक प्रो. एम. एस. रावत ने योग को “मनो-शारीरिक स्वास्थ्य ही नहीं, आध्यात्मिक विकास का भी सर्वोत्तम मार्ग” बताया। कहा कि “योग कोई धर्म नहीं, बल्कि साधना का सदमार्ग है। इसे अपनाकर व्यक्ति स्वयं और समाज—दोनों का कल्याण कर सकता है।”
योग समन्वयक प्रो. वी. के. गुप्ता के अनुसार शिविर के संचालन में विभाग के वरिष्ठ छात्र-छात्राएं स्वेच्छा-सेवा देंगे। विभागाध्यक्ष डॉ. जयप्रकाश कंसवाल ने जानकारी दी। कार्यक्रम की रूपरेखा तय करने वाली टीम में डॉ. चन्द्रेश्वरी नेगी, डॉ. वीना रयाल और डॉ. हिमानी नौटियाल भी शामिल रहीं।
कैसे करें पंजीकरण?
1. 16 जून से पहले या शिविर-दिवस पर सुबह 6:45 बजे तक योग विज्ञान विभाग पहुंचें
2. स्वागत-डेस्क पर नाम, आयु, सम्पर्क नंबर दर्ज करवाएं
3. आई-कार्ड (यदि उपलब्ध हो) दिखाएं;परिचय-टैग प्राप्त करें
4. योग-मैट व पानी की बोतल साथ लाएँ; हल्के सूती वस्त्र पहनें