जन्मदिन के दिन कमरे में खून से लथपथ मिला! नजारा देखकर परिजन सन्न रह गए

ऋषिकेश, 19 जून।‌ उत्तराखंड के ऋषिकेश क्षेत्र से एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। श्यामपुर पुलिस चौकी क्षेत्र के जगत विहार कॉलोनी में एक युवक ने अपने जन्मदिन के दिन खुद को पिस्तौल से गोली मारकर आत्महत्या कर ली। युवक की पहचान 35 वर्षीय प्रकाश परमार उर्फ पम्मी, पुत्र सुरेंद्र सिंह के रूप में हुई है।
घटना गुरुवार सुबह की है। बताया जा रहा है कि प्रकाश का आज जन्मदिन था और घर पर पूजा का आयोजन किया गया था। पूजा के लिए बुलाए गए पंडित के आने पर जब परिवारजन प्रकाश को बुलाने उसके कमरे में गए, तो वह अंदर से बंद था। दरवाजा किसी तरह खोला गया, तो अंदर का नजारा देखकर सब सन्न रह गए। प्रकाश का शव कमरे में पड़ा था और सिर पर गोली लगी हुई थी। पास ही एक पिस्तौल भी बरामद हुई है।
घटना की सूचना मिलते ही श्यामपुर पुलिस मौके पर पहुंची। शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। पुलिस के अनुसार आत्महत्या की वजह फिलहाल स्पष्ट नहीं हो पाई है। मामले की गहन जांच की जा रही है।
घटना की सूचना मिलने पर पूर्व जनप्रतिनिधि मौके पर पहुंचे और परिजनों से जानकारी ली। प्रारंभिक पूछताछ में परिवार ने बताया कि प्रकाश बुधवार की रात रोज की तरह अपने कमरे में सोने गया था और आज सुबह उसका जन्मदिन होने के चलते घर पर पूजा का आयोजन किया गया था।
पुलिस सूत्रों के अनुसार, यह भी जांच की जा रही है कि इस्तेमाल की गई पिस्तौल लाइसेंसी थी या नहीं, और वह प्रकाश के पास कैसे आई।

> पुलिस का कहना है कि घटनास्थल से फॉरेंसिक साक्ष्य जुटाए जा रहे हैं और मोबाइल फोन, सोशल मीडिया गतिविधियों व व्यक्तिगत मामलों की भी जांच की जाएगी।

घटना से क्षेत्र में शोक की लहर है। स्थानीय लोग इस घटना को लेकर स्तब्ध हैं, क्योंकि प्रकाश को जानने वालों के अनुसार वह मिलनसार और सामान्य व्यवहार वाला युवक था।

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

नमस्कार,नेशनल खबर11 में आपका हार्दिक अभिनंदन हैं, यहां आपकों 24×7 के तर्ज पर पल-पल की अपडेट खबरों की जानकारी से रूबरू कराया जाएगा,खबर और विज्ञापन के लिए संपर्क करें- +91 9927600243,हमारे यूट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें साथ ही फेसबुक पेज को लाइक अवश्य करें।धन्यवाद