
ऋषिकेश, 19 जून। नगर निगम क्षेत्र में आवारा पशुओं और बंदरों के बढ़ते आतंक को लेकर अखिल डॉ. भीमराव आंबेडकर महासंघ ने नगर निगम कार्यालय, आईएसबीटी ऋषिकेश पहुंचकर मुख्य नगर आयुक्त शैलेंद्र नेगी से समस्या के स्थायी समाधान की मांग उठाई। जल्द कार्रवाई नहीं होने पर निगम प्रशासन के खिलाफ आंदोलन की चेतावनी दी।
गुरुवार को मुख्य नगर आयुक्त को सौंपे ज्ञापन में महासंघ ने नगर निगम क्षेत्र में सांडों, जंगली बंदरों, लावारिस कुत्तों और खच्चरों की बढ़ती संख्या को लेकर गहरी चिंता व्यक्त की। महासंघ ने बताया कि इन आवारा जानवरों की वजह से अब तक कई गंभीर सड़क दुर्घटनाएं हो चुकी हैं, जिनमें दोपहिया वाहन चालकों सहित पैदल राहगीर भी घायल हुए हैं।
सांडों की आपसी लड़ाई और बंदरों के हमलों ने बच्चों और बुजुर्गों के लिए सड़कों पर चलना असुरक्षित बना दिया है। महासंघ ने मांग की कि नगर निगम इस विषय पर त्वरित कार्रवाई करते हुए युद्ध स्तर पर अभियान चलाकर इन जानवरों को पकड़ने की व्यवस्था करे।
मौके पर महासंघ अध्यक्ष पंकज जाटव, महासचिव सुभाष जाटव, संरक्षक आशुतोष शर्मा, राज्य आंदोलनकारी रुक्म सिंह पोखरियाल, समाजसेवी सुधीर राय, बसपा नेता बृजमोहन राजभर, इंदर सिंह कटकवाल, रमेशचंद्र बैच्चन, सरल चौहान, राजकुमार राज, वीर भारती गौतम, अर्जुन, मनोज जाटव, रवि गौतम, नरेश खैरवाल, रजत कालरा, अशोक कुमार जाटव, सुशील कुमार, शुभम कुमार, पंकज कुमार, बिट्टू, सूरज कुमार आदि मौजूद रहे।