
ऋषिकेश, 22 जून। कोतवाली ऋषिकेश क्षेत्र से लापता एक व्यक्ति की स्कूटी और जूते चीला नहर के किनारे मिलने से हड़कंप मच गया है। 21 जून को दोपहर 12 बजे से मुकेश कुमार छाबड़ा (उम्र लगभग 45 वर्ष), निवासी क्वार्टर नंबर A-2667, IDPL कॉलोनी, थाना ऋषिकेश, लापता थे। आज 22 जून को उनकी स्कूटी और जूते कुनाऊ पुल के पास चीला नहर, थाना लक्ष्मण झूला क्षेत्र में संदिग्ध परिस्थितियों में मिले।
मौके पर मौजूद वस्तुओं के आधार पर पुलिस को आशंका है कि मुकेश कुमार छाबड़ा नहर में डूब सकते हैं। इसी संभावना को देखते हुए एसडीआरएफ (राज्य आपदा प्रतिक्रिया बल) और थाना लक्ष्मण झूला पुलिस की संयुक्त टीम द्वारा चीला नहर में सर्च ऑपरेशन शुरू कर दिया गया है।
एसडीआरएफ निरीक्षक कविंद्र सिंह सजवाण ने बताया कि गुमशुदा व्यक्ति के परिजन भी मौके पर उपस्थित हैं और राहत व बचाव कार्य की निगरानी कर रहे हैं। सर्चिंग अभियान जारी है, और पुलिस सभी पहलुओं की गहनता से जांच कर रही है।
फिलहाल, मुकेश छाबड़ा का कुछ पता नहीं चल पाया है। प्रशासन की ओर से नागरिकों से अपील की गई है कि यदि किसी को संबंधित व्यक्ति के बारे में कोई जानकारी हो, तो तत्काल पुलिस को सूचित करें।
👉 अपडेट के लिए बने रहें…