
उधमसिंह नगर, 23 जून। गूलरभोज क्षेत्र की एक नदी में डूबे भारतीय सेना के जवान का शव सोमवार सुबह SDRF टीम द्वारा बरामद कर लिया गया। जवान की पहचान हिमांशु मिश्रा, निवासी बैंगलोर (कर्नाटक) के रूप में हुई है, जो वर्तमान में हल्द्वानी में आर्मी सप्लाई कोर में तैनात थे।
घटना 22 जून की है, जब क्षेत्राधिकारी बाजपुर द्वारा SDRF को सूचना दी गई कि गूलरभोज क्षेत्र में एक व्यक्ति नदी में डूब गया है। सूचना मिलते ही SDRF पोस्ट रुद्रपुर से उप निरीक्षक सुरेंद्र सिंह के नेतृत्व में रेस्क्यू टीम तत्काल घटनास्थल के लिए रवाना हुई।
टीम ने देर रात तक सघन सर्च ऑपरेशन चलाया, लेकिन अंधेरा और नदी में तेज बहाव के चलते सफलता नहीं मिल सकी। अगले दिन यानी 23 जून की सुबह SDRF टीम ने पुनः सर्च ऑपरेशन शुरू किया, जिसमें डूबे हुए जवान का शव बरामद कर जिला पुलिस को सौंपा गया।
SDRF द्वारा इस साहसिक और संवेदनशील कार्य को कुशलता से अंजाम दिया गया, जिसकी स्थानीय प्रशासन और आमजन द्वारा सराहना की जा रही है।