
ऋषिकेश, 24 जून। अवैध शराब के खिलाफ चलाए जा रहे विशेष अभियान के अंतर्गत कोतवाली ऋषिकेश पुलिस को बड़ी सफलता मिली है। पुलिस टीम ने अभियान चलाकर होटल ग्रीन चिल्ली, श्यामपुर से एक व्यक्ति को अवैध रूप से शराब की तस्करी में गिरफ्तार किया है।
पुलिस ने गिरफ्तार आरोपी की पहचान विजय कुमार पुत्र गोकुल लाल निवासी ग्राम चोपता, थाना रुद्रप्रयाग, हाल कर्मचारी होटल ग्रीन चिल्ली श्यामपुर, जनपद देहरादून के रूप में कराई है। पुलिस ने आरोपी विजय के कब्जे से 10 पेटी अंग्रेजी शराब, 218 पव्वे व 100 हाफ बोतलें ब्रांड: इम्पीरियल ब्लू, मैकडॉवल्स नं. 1, रॉयल स्टैग, ब्लेंडर्स प्राइड की बरामद की है।
उप निरीक्षक योगेश खुमरियाल ने बताया कि पुलिस ने बताया कि मामले में एक अन्य मौके से फरार हो गया, जिसकी पहचान अनुज रावत पुत्र करण सिंह रावत निवासी ग्रीन चिल्ली श्यामपुर मौके से फरार हो गया। पुलिस ने अनुज को अभियोग में वांछित घोषित कर दिया है और उसकी तलाश जारी है। आबकारी अधिनियम की धारा 60(1) के तहत थाना ऋषिकेश में अभियोग पंजीकृत किया गया है।