
देहरादून, 23 जून। उत्तराखण्ड अल्पसंख्यक आयोग को आज एक नई दिशा मिली जब आयोग में नामित सात नए सदस्यों ने अपने-अपने पदभार ग्रहण किए। यह नियुक्तियाँ उत्तराखण्ड शासन के अल्पसंख्यक कल्याण विभाग के आदेश क्रमांक 357/XVII-B-1/2025 दिनांक 16 जून 2025 के तहत की गईं। उत्तराखण्ड अल्पसंख्यक आयोग राज्य में सामाजिक समरसता व अल्पसंख्यकों के अधिकारों की रक्षा हेतु कार्यरत है, और यह नया गठन इस दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम माना जा रहा है।
पदभार ग्रहण करने वाले सदस्यगण:
1. गगनदीप सिंह बेदी – निवासी बी 40/41, भारत विहार कॉलोनी, ऋषिकेश, जनपद देहरादून।
2. सुरेन्द्र कुमार जैन – निवासी चकरपुर आलापुर, तहसील बाजपुर, जिला ऊधमसिंहनगर।
3. शकील अहमद – पूर्व सभासद, निवासी वार्ड नं. 2, पचपकरिया बनबसा, जिला चम्पावत।
4. जगजीत सिंह – निवासी ग्राम फूलैया, पोस्ट सडासडिया, जिला ऊधमसिंहनगर।
5. येशी थुप्तेन सिथर – निवासी स्नो व्यू वार्ड, मल्लीताल, नैनीताल।
6. फरजाना – निवासी वार्ड नं. 25, तराई विहार कॉलोनी, फाजलपुर महरोला, रुद्रपुर, ऊधमसिंहनगर।
7. नफीस अहमद – निवासी 44, प्रीति एन्क्लेव, माजरा, देहरादून।
इस नियुक्ति के पीछे उद्देश्य:
इन सदस्यों की नियुक्ति से आयोग को प्रदेश भर में अल्पसंख्यक समुदायों की समस्याओं को समझने, नीतिगत सुझाव देने और कल्याण योजनाओं के बेहतर क्रियान्वयन में बल मिलेगा।