उत्तराखण्ड अल्पसंख्यक आयोग को मिला नया नेतृत्व, गगनदीप बेदी समेत सात सदस्यों ने किया पदभार ग्रहण

देहरादून, 23 जून। उत्तराखण्ड अल्पसंख्यक आयोग को आज एक नई दिशा मिली जब आयोग में नामित सात नए सदस्यों ने अपने-अपने पदभार ग्रहण किए। यह नियुक्तियाँ उत्तराखण्ड शासन के अल्पसंख्यक कल्याण विभाग के आदेश क्रमांक 357/XVII-B-1/2025 दिनांक 16 जून 2025 के तहत की गईं। उत्तराखण्ड अल्पसंख्यक आयोग राज्य में सामाजिक समरसता व अल्पसंख्यकों के अधिकारों की रक्षा हेतु कार्यरत है, और यह नया गठन इस दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम माना जा रहा है।

पदभार ग्रहण करने वाले सदस्यगण:

1. गगनदीप सिंह बेदी – निवासी बी 40/41, भारत विहार कॉलोनी, ऋषिकेश, जनपद देहरादून।
2. सुरेन्द्र कुमार जैन – निवासी चकरपुर आलापुर, तहसील बाजपुर, जिला ऊधमसिंहनगर।
3. शकील अहमद – पूर्व सभासद, निवासी वार्ड नं. 2, पचपकरिया बनबसा, जिला चम्पावत।
4. जगजीत सिंह – निवासी ग्राम फूलैया, पोस्ट सडासडिया, जिला ऊधमसिंहनगर।
5. येशी थुप्तेन सिथर – निवासी स्नो व्यू वार्ड, मल्लीताल, नैनीताल।
6. फरजाना – निवासी वार्ड नं. 25, तराई विहार कॉलोनी, फाजलपुर महरोला, रुद्रपुर, ऊधमसिंहनगर।
7. नफीस अहमद – निवासी 44, प्रीति एन्क्लेव, माजरा, देहरादून।

इस नियुक्ति के पीछे उद्देश्य:
इन सदस्यों की नियुक्ति से आयोग को प्रदेश भर में अल्पसंख्यक समुदायों की समस्याओं को समझने, नीतिगत सुझाव देने और कल्याण योजनाओं के बेहतर क्रियान्वयन में बल मिलेगा।

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

नमस्कार,नेशनल खबर11 में आपका हार्दिक अभिनंदन हैं, यहां आपकों 24×7 के तर्ज पर पल-पल की अपडेट खबरों की जानकारी से रूबरू कराया जाएगा,खबर और विज्ञापन के लिए संपर्क करें- +91 9927600243,हमारे यूट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें साथ ही फेसबुक पेज को लाइक अवश्य करें।धन्यवाद