धर्म संस्कृति: गंगा स्वच्छता गोमुख संकल्प यात्रा से पूर्व दिवंगत आत्माओं को दी श्रद्धांजलि, विशेष रुद्राभिषेक अनुष्ठान

ऋषिकेश, 23 जून। तीर्थनगरी ऋषिकेश में गंगा स्वच्छता गोमुख संकल्प कलश यात्रा से पूर्व दिवंगत आत्माओं की आत्म शांति के लिए त्रिवेणी घाट पर एक विशेष धार्मिक अनुष्ठान का आयोजन किया गया। इस अवसर पर देशभर में हुई विभिन्न दुर्घटनाओं में मारे गए लोगों को श्रद्धांजलि दी गई और 2 मिनट का मौन रखकर उनके प्रति सम्मान प्रकट किया गया।
इस पावन कार्यक्रम का आयोजन श्री रामायण प्रचार समिति, तुलसी मानस मंदिर, और संस्कार योगशाला के संयुक्त तत्वावधान में किया गया। कार्यक्रम की अगुवाई गंगा स्वच्छता गोमुख संकल्प यात्रा के संस्थापक अध्यक्ष महंत रवि प्रपन्नाचार्य महाराज ने की।
गंगा पूजन, कलश पूजन और रुद्राभिषेक की पावन विधियों के साथ यात्रा का आरंभिक अनुष्ठान सम्पन्न हुआ। ऋषिकेश से गोमुख तक ले जाए जाने वाले पवित्र कलश की विशेष पूजा भी इस अवसर पर की गई। यह अनुष्ठान आचार्य दिनेश सेमल्टी और ऋषि कुमारों के सानिध्य में सम्पन्न हुआ।

🚩 कलश यात्रा की विधिवत शुरुआत 24 जून को

इस अवसर पर जगतगुरु स्वामी दयाराम योगानंदाचार्य महाराज की अध्यक्षता में घोषणा की गई कि कलश यात्रा का विधिवत शुभारंभ 24 जून को प्रातः 6 बजे भारत मंदिर ऋषिकेश से होगा। यात्रा का शुभारंभ भारत मंदिर के पीठाधीश्वर महंत वत्सल प्रपन्नाचार्य महाराज द्वारा किया जाएगा।

🕉️ धार्मिक-सामाजिक हस्तियों की गरिमामयी उपस्थिति

अनुष्ठान में कई आध्यात्मिक संतों और सामाजिक कार्यकर्ताओं की उपस्थिति रही, जिनमें युवराज स्वामी गोपालाचार्य महाराज, महंत जगदीश प्रपन्नाचार्य महाराज, स्वामी केशव स्वरूप ब्रह्मचारी, स्वामी आलोक हरि महाराज, स्वामी श्याम दास महाराज, स्वामी नामदेव महाराज, स्वामी करुणा शरण स्वामी, स्वामी गंगानंद, योगीराज नवीन जोशी, योगीराज आशुतोष महाराज, आचार्य गंगाराम महाराज, गंगा सेवा पर्यावरण सुरक्षा समिति के संरक्षक चंद्रवीर पोखरियाल, अजय गर्ग, पूर्व मेयर अनीता ममगाईं, मदन मोहन शर्मा, राहुल शर्मा, जतन स्वरूप भटनागर, गुरविंदर सलूजा, चेतन शर्मा, विवेक गोस्वामी, रामकृपाल दास आदि उपस्थित रहे।

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

नमस्कार,नेशनल खबर11 में आपका हार्दिक अभिनंदन हैं, यहां आपकों 24×7 के तर्ज पर पल-पल की अपडेट खबरों की जानकारी से रूबरू कराया जाएगा,खबर और विज्ञापन के लिए संपर्क करें- +91 9927600243,हमारे यूट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें साथ ही फेसबुक पेज को लाइक अवश्य करें।धन्यवाद