
कालसी (देहरादून), 26 जून। देहरादून जनपद के थाना कालसी क्षेत्र से एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है, जहां एक कार अनियंत्रित होकर लगभग 400 मीटर गहरी खाई में जा गिरी। इस दर्दनाक हादसे में तीन युवकों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि एक गंभीर रूप से घायल हुआ है।
जानकारी के अनुसार, गुरुवार सुबह कंट्रोल रूम को सूचना मिली कि जज रेट-सहिया मार्ग पर एक वाहन दुर्घटनाग्रस्त होकर खाई में गिर गया है। इस सूचना के बाद थाना कालसी की पुलिस टीम और एसडीआरएफ (SDRF) की टीम ने तुरंत घटनास्थल पर पहुंचकर राहत व बचाव कार्य शुरू किया।
🚨 घटनास्थल से मिली जानकारी:
दुर्घटनाग्रस्त वाहन फ्रॉनक्स सिग्मा कार (UK07 FC 8467) थी, जिसमें कुल चार युवक सवार थे। यह कार अनियंत्रित होकर करीब 400 मीटर गहरी खाई में गिर गई। रेस्क्यू टीम द्वारा चारों को खाई से बाहर निकाला गया, जिसमें से तीन युवकों की मौके पर ही मृत्यु हो चुकी थी, जबकि एक घायल को उपचार के लिए विकास नगर अस्पताल भेजा गया। पुलिस और SDRF टीम द्वारा शवों को खाई से बाहर निकालकर विकासनगर मोर्चरी भिजवाया गया है। हादसे के कारणों की जांच की जा रही है और आगे की विधिक कार्रवाई प्रचलित है।
मृतकों की पहचान:
1. प्रियांशु चौहान (22 वर्ष)
निवासी: ग्राम भाऊवाला, थाना सेलाकुई
2. दीपक सती (25 वर्ष)
निवासी: गढ़वाली कॉलोनी, भाऊवाला, थाना सेलाकुई
3. मुकेश राणा (21 वर्ष)
निवासी: कोटी कनासर
🚑 घायल की पहचान:
मयंक चौहान (22 वर्ष)
निवासी: ग्राम मटियावा, थाना चकराता, देहरादून
🕯️ स्थानीय लोगों में घटना को लेकर शोक की लहर है। यह हादसा एक बार फिर पहाड़ी क्षेत्रों में सड़क सुरक्षा और सावधानी की जरूरत को उजागर करता है।