
ऋषिकेश, 28 जून | विशेष संवाददाता
प्रसिद्ध बॉलीवुड अभिनेत्री एवं धर्मेंद्र और हेमा मालिनी की सुपुत्री ईशा देओल अपने पति, व्यवसायी भरत तख्तानी के साथ शनिवार को ऋषिकेश के परमार्थ निकेतन पहुंचीं। इस मौके पर दंपत्ति ने गंगा आरती में भाग लिया और स्वामी चिदानन्द सरस्वती तथा साध्वी भगवती सरस्वती से आशीर्वाद प्राप्त किया।
गंगा आरती के समय पूरे वातावरण में वेद मंत्रों की गूंज और दीपों की जगमगाहट ने अद्वितीय आध्यात्मिक ऊर्जा का संचार किया। ईशा देओल तख्तानी और भरत तख्तानी इस दिव्यता से अभिभूत दिखे। उन्होंने कहा परमार्थ निकेतन आकर आत्मा को जो शांति मिली है, वह शब्दों से परे है। यह केवल एक आश्रम नहीं, बल्कि आत्मिक ऊर्जा का केंद्र है।” ईशा देओल और भरत तख्तानी ने युवाओं से अपील की कि अपने करियर में सफलता के साथ-साथ समाज सेवा और पर्यावरण संरक्षण को भी जीवन का अभिन्न अंग बनाएं।”
🔸 प्रमुख आकर्षण:
🌸 गंगा तट पर परमार्थ निकेतन की दिव्य संध्या आरती में शामिल हुईं ईशा देओल
✨ स्वामी चिदानन्द सरस्वती जी और साध्वी भगवती सरस्वती जी से भेंट कर लिया आशीर्वाद
🌿 पर्यावरण संरक्षण के प्रतीक रूप में मिला रूद्राक्ष का पौधा
💬 समाज सेवा, जल-संरक्षण और महिलाओं के सशक्तिकरण जैसे मुद्दों पर हुआ सार्थक संवाद
🌅 गंगा तट पर आध्यात्मिकता से ओतप्रोत हुई संध्या
🕉️ अध्यात्म और सिनेमा का संगम
इस अवसर पर स्वामी चिदानन्द सरस्वती जी ने कहा कि सिनेमा समाज को जागरूक करने का सशक्त माध्यम है। जब कलाकार आध्यात्मिक स्थलों पर आकर गंगा आरती में भाग लेते हैं, तो समाज को सकारात्मक संदेश प्राप्त होता है।”
🌍 समाज और पर्यावरण के मुद्दों पर विचार
इस दौरान गंगा स्वच्छता, पर्यावरण संरक्षण, जल-संरक्षण तथा महिलाओं के सशक्तिकरण जैसे मुद्दों पर गहन चर्चा की गई। स्वामी चिदानन्द सरस्वती ने बताया कि परमार्थ निकेतन, ग्लोबल इंटरफेथ वॉश एलायंस और गंगा एक्शन परिवार जैसे संगठनों के माध्यम से इन अभियानों को गति दी जा रही है।