
👇नीचे देखिए पुलिस कार्रवाई का वीडियो
देहरादून, 29 जून। देहरादून पुलिस ने शहर में चल रहे एक अनैतिक देह व्यापार के रैकेट का पर्दाफाश करते हुए आशियाना गेस्ट हाउस पर बड़ी कार्रवाई की है। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक को मिली गोपनीय सूचना के आधार पर एन्टी ह्यूमन ट्रैफिकिंग यूनिट (AHTU) और कोतवाली नगर पुलिस की संयुक्त टीम ने शुक्रवार रात राजा रोड स्थित इस गेस्ट हाउस में छापा मारा।
पुलिस ने गेस्ट हाउस के कमरों में दो पुरुष और तीन महिलाओं को आपत्तिजनक स्थिति में पाया। मौके से नगदी और अन्य आपत्तिजनक सामग्री बरामद की गई। पूछताछ में सामने आया कि गेस्ट हाउस को लीज पर लेकर यहां देह व्यापार संचालित किया जा रहा था।
छापेमारी के दौरान मैनेजर सहित छह लोगों को मौके से गिरफ्तार किया गया। सभी के खिलाफ थाना कोतवाली नगर में मु०अ०सं० 237/25, धारा 3/4/5/6/7 अनैतिक व्यापार (निवारण) अधिनियम 1956 के तहत मामला दर्ज किया गया है।
देह व्यापार की पूरी योजना:
गिरफ्तार मैनेजर ने खुलासा किया कि गेस्ट हाउस को नरेंद्र सिंह रावत निवासी चमोली ने लीज पर लिया था। वह बाहरी राज्यों की युवतियों को बुलाकर अनैतिक कार्य करवाता था। ग्राहकों से फोन पर संपर्क कर डील फिक्स की जाती थी, और कमीशन के आधार पर महिलाओं को उनके पास भेजा जाता था।
यह हुए गिरफ्तार
1. तापस शाहू (31), पश्चिम बंगाल
2. कमलेश साहनी (22), दरभंगा, बिहार
3. निक्का देवी (24), दरभंगा, बिहार
4. संजीत कुमार (43), पटना, बिहार
5. गुल्ली देवी (40), देहरादून निवासी, मूल बिहार
6. मनु गुरंग (32), पश्चिम बंगाल निवासी, हाल- प्रेमनगर, देहरादून
पुलिस की सख्त चेतावनी:
पुलिस ने स्पष्ट किया है कि देहरादून में इस तरह की गतिविधियों को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा और आने वाले समय में ऐसे अवैध कार्यों के खिलाफ और भी कड़ी कार्रवाई की जाएगी।
👉 एन्टी ह्यूमन ट्रैफिकिंग यूनिट लगातार निगरानी में जुटी है और आम जनता से भी अपील की गई है कि इस तरह की अवैध गतिविधियों की सूचना तुरंत पुलिस को दें।