घरों की छतों पर शरण लेने को मजबूर हुए लोग, SDRF ने संभाला मोर्चा

ऋषिकेश, 29 जून। श्यामपुर न्याय पंचायत क्षेत्र के खैरीखुर्द स्थित बंगाला नाला में रविवार सुबह भारी जलभराव की सूचना मिलते ही क्षेत्र में हड़कंप मच गया। देखते ही देखते पानी का स्तर इतना बढ़ा कि स्थानीय लोग अपने घरों की छतों पर शरण लेने को मजबूर हो गए।
स्थिति की गंभीरता को देखते हुए SDRF की टीम पोस्ट ढालवाला से तत्काल मौके पर रवाना की गई। मौके पर पहुंचकर टीम ने इलाके का गहन निरीक्षण किया और सभी प्रभावित लोगों से संपर्क स्थापित किया। राहत की बात यह रही कि SDRF की त्वरित कार्रवाई से फिलहाल हालात नियंत्रण में हैं और जलभराव में भी कमी आई है।
टीम ने स्थानीय निवासियों को सतर्क रहने की सलाह दी है और सतत निगरानी जारी है। SDRF एवं अन्य रेस्क्यू एजेंसियां अलर्ट मोड पर हैं और क्षेत्र में हर गतिविधि पर नजर बनाए हुए हैं।

किसी भी आपात स्थिति से निपटने को टीम तैयार”

इस संबंध में SDRF निरीक्षक कविंद्र सिंह सजवाण ने जानकारी देते हुए बताया कि खैरीखुर्द क्षेत्र में जलभराव की सूचना मिलते ही टीम को तत्काल रवाना किया गया। मौके पर पहुंचकर स्थिति का आकलन किया गया और लोगों से संपर्क बनाकर राहत का कार्य शुरू किया गया। वर्तमान में जलभराव कम हो गया है और स्थिति सामान्य है, फिर भी SDRF की टीम पूरी तरह सतर्क है और किसी भी आपात स्थिति से निपटने के लिए तैयार है।”

अभी के लिए राहत, लेकिन खतरा टला नहीं

हालांकि फिलहाल बंगाला नाला क्षेत्र में जलभराव कम हो चुका है, लेकिन SDRF और प्रशासन की नजर लगातार स्थिति पर बनी हुई है। मौसम विभाग की चेतावनियों के मद्देनजर लोगों को सावधानी बरतने की सलाह दी गई है।

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

नमस्कार,नेशनल खबर11 में आपका हार्दिक अभिनंदन हैं, यहां आपकों 24×7 के तर्ज पर पल-पल की अपडेट खबरों की जानकारी से रूबरू कराया जाएगा,खबर और विज्ञापन के लिए संपर्क करें- +91 9927600243,हमारे यूट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें साथ ही फेसबुक पेज को लाइक अवश्य करें।धन्यवाद