
ऋषिकेश/गढ़ी मयचक: शहर के गढ़ी मयचक क्षेत्र में बीती रात चोरी की एक सनसनीखेज वारदात सामने आई है। हंसा देवी, पत्नी दरमियान सिंह रावत, निवासी गली नंबर 21 के बंद घर को चोरों ने निशाना बनाते हुए लगभग 10 लाख रुपये की ज्वैलरी और नकदी पर हाथ साफ कर दिया।
परिवार के सदस्य किसी आवश्यक कार्यवश एक दिन के लिए घर में ताला लगाकर बाहर गए थे, जिसका फायदा चोरों ने उठाया। रात के अंधेरे में चोरों ने ताला तोड़ा और घर में घुसकर अलमारियों को खंगाल डाला। चोरी की इस वारदात को अंजाम देने के दौरान चोर जल्दबाज़ी में अपना मोबाइल फोन मौके पर ही छोड़ गया, जिससे पुलिस को अहम सुराग मिलने की उम्मीद जताई जा रही है।
घटना की जानकारी मिलते ही जिला पंचायत प्रतिनिधि रमन रागंड़ ने तुरंत पुलिस को फोन कर सूचना दी। पुलिस ने मौके पर पहुंचने के बाद बताया कि घर के सदस्यों के लौटने पर ही जांच प्रक्रिया प्रारंभ की जा सकेगी। दोपहर जब परिजन वापस लौटे, तब पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जांच शुरू की।
फिलहाल पुलिस मोबाइल फोन को कब्जे में लेकर तकनीकी जांच में जुटी हुई है। आसपास के सीसीटीवी कैमरों की फुटेज भी खंगाले जा रहे हैं। जिला पंचायत प्रतिनिधि रमन रागंड़ ने बताया कि चोरी की वारदात श्यामपुर पुलिस चौकी क्षेत्र में हुई है।
वहीं, स्थानीय लोगों में घटना को लेकर भय का माहौल है और वे सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल उठा रहे हैं।