
ऋषिकेश। उत्तराखंड कांग्रेस नेता जयेन्द्र रमोला को अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी (AICC) ने बिहार विधानसभा चुनाव के लिए ऑब्ज़र्वर नियुक्त किया है। यह नियुक्ति कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे की संस्तुति पर AICC के संगठन महासचिव के. सी. वेणुगोपाल द्वारा जारी पत्र के माध्यम से की गई।
जयेन्द्र रमोला ने 2022 में ऋषिकेश विधानसभा सीट से कांग्रेस के टिकट पर चुनाव लड़ा था और अब पार्टी ने उन्हें बड़ी संगठनात्मक जिम्मेदारी सौंपी है। रमोला ने अपनी नियुक्ति पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा, “पार्टी ने एक साधारण कार्यकर्ता को जो जिम्मेदारी दी है, उसे पूरी निष्ठा और ईमानदारी से निभाऊँगा। बिहार चुनाव में संगठन जो भी दिशा-निर्देश देगा, उसके अनुसार काम करूंगा।”
उन्होंने केंद्रीय नेतृत्व का आभार जताते हुए कहा कि, “इस बार बिहार में ‘इंडिया गठबंधन’ की सरकार बनेगी और जनता नीतीश कुमार व भाजपा सरकार को सत्ता से बाहर का रास्ता दिखाएगी।”
जयेन्द्र रमोला की इस नियुक्ति पर ऋषिकेश कांग्रेस कार्यकर्ताओं में उत्साह देखने को मिला।